VIP बनने का नशा ले डूबा: पंजाब के कैबिनेट मंत्री के फर्जी PA ने उड़ाए लाखों, अब सलाखों के पीछे

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित

(Fake PA, Real Fraud: Busted for Scamming Lakhs!) लुधियाना पुलिस ने खुद को कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडिया का पीए बताने वाले आरोपी कुलदीप सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने प्रॉपर्टी डीलर वरिंदर से 3 लाख रुपये ठग लिए थे। जब पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ, तो उसने मंत्री से शिकायत की। पुलिस इस मामले में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी ने 5 लाख की डील की थी, जिसमें से 3 लाख पहले ही ले चुका था। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि आरोपी ने और कितने लोगों को ठगा है। इस बीच, लुधियाना के मेयर के साथ आरोपी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।