श्री कीरतपुर साहिब। राजवीर दीक्षित
(Punjab Sets Example of Brotherhood: Harjot Bains on Eid) पंजाब की धरती हमेशा से आपसी प्रेम और भाईचारे का प्रतीक रही है। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने ईद-उल-फितर के पावन अवसर पर नूरानी मस्जिद, कीरतपुर साहिब में शिरकत की और मुस्लिम समुदाय को ईद की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि पंजाब के लोग हर धर्म और संप्रदाय के पर्व मिलकर मनाते हैं, जिससे यहाँ की सांझी विरासत और गहरी होती है।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
हरजोत बैंस ने अपने संबोधन में कहा, “ईद-उल-फितर मुस्लिम समुदाय का पवित्र त्योहार है, लेकिन इसमें सभी धर्मों के लोग समान भाव से शामिल होते हैं। पंजाब के लोगों की यही साझी संस्कृति हमें दुनिया से अलग बनाती है।” उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह पंजाब में सभी धर्मों के लोग एक साथ त्योहार मनाते हैं, वैसी मिसाल पूरे विश्व में कहीं और नहीं मिलती।
नवरात्रों की शुरुआत,माता नैना देवी में पहुंच रहे है बड़ी तादाद में श्रद्धालु।
इस मौके पर बड़ी संख्या में विभिन्न धर्मों के लोगों ने नूरानी मस्जिद में आकर इस पावन पर्व की खुशियों में हिस्सा लिया। मौलवी मोहम्मद बिलाल ने भी इस अवसर पर भाईचारे और एकता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि पंजाब की गंगा-जमुनी तहजीब का यही मेल-जोल इसे सबसे खास बनाता है।
🟨🟨🟨 पंजाब की जनता के लिए बड़ी खबर! सरकार का फैसला बदलेगा लाखों जिंदगियां।
कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस ने इस अवसर पर घोषणा करते हुए कहा कि चौगिरदे की देखभाल और नवीनीकरण के लिए 5 लाख रुपये की ग्रांट दी जाएगी, ताकि धार्मिक स्थलों का संरक्षण और संवर्धन हो सके। मुस्लिम समुदाय द्वारा उनके इस योगदान के लिए विशेष सम्मान भी दिया गया।
इससे पहले, मंत्री हरजोत बैंस ने दरगाह साई पीर बाबा बुढ़ण शाह जी में नतमस्तक होकर ईद-उल-फितर की बधाई दी और सभी समुदायों के बीच भाईचारे को मजबूत करने की अपील की।
इस विशेष मौके पर बरकत अली (अल्पसंख्यक सेल जिला महासचिव), ग़फूर मोहम्मद (अल्पसंख्यक सेल हल्का आनंदपुर साहिब), हाकम शाह, नाजर निंदी, एडवोकेट अहमद्दीन, इकबाल मोहम्मद, ताज मोहम्मद पठान, जसवीर राणा, सरबजीत सिंह भटौली, कश्मीरा सिंह, कुलवंत सिंह (ब्लॉक प्रधान), सतीश बावा, मान सिंह, कुलविंदर कौशल, प्रकाश कौर, भूपिंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह अरोड़ा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
माता चिंतपूर्णी मंदिर ट्रस्ट की LED में चली मसीह-मरियम की फ़ोटो,जांच के आदेश।
हरजोत बैंस के इस कदम से पंजाब की गंगा-जमुनी संस्कृति को और अधिक मजबूती मिली है। यह संदेश न केवल राज्य बल्कि पूरे देश को आपसी प्रेम और सौहार्द के लिए प्रेरित करेगा।