एक्साइज विभाग की बड़ी कार्रवाई: जाने कहा पंजाब में शराब ठेके और बार हुए बंद।

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Punjab Excise Dept Seals Liquor Shops, Suspends Bar Licenses)पंजाब में एक्साइज विभाग ने नियमों के उल्लंघन और देर रात तक शराब और बीयर बार खुले रखने के मामले में कड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने जालंधर ज़ोन के तहत आने वाले ठेकों के दो समूहों को अगले 2 दिनों के लिए बंद (सील) करने के आदेश जारी किए हैं। साथ ही ज़ोन के अंतर्गत आने वाले चार बार (बीयर/शराब) का लाइसेंस एक महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है। इससे पहले, मॉडल टाउन, जालंधर के कुख्यात क्लब का लाइसेंस भी निलंबित किया गया था।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

डी.सी. एक्साइज (डी. ई. टी. सी.) एस. के. गर्ग के आदेशानुसार, रामा मंडी समूह के 23 ठेके 24 और 25 सितंबर को बंद रहेंगे। इसी प्रकार, हुशियारपुर रोड के हरियाणा समूह के 26 ठेके 24 से 26 सितंबर तक तीन दिन के लिए बंद किए गए हैं। अमृतसर क्षेत्र के चार पब/बार पर भी कार्रवाई की गई। देर रात तक बार खुला रखने और नियमों के उल्लंघन के कारण बान चीख बार, एल्गिन कैफे बार, कासा और आर्टेसा बार का लाइसेंस एक महीने के लिए निलंबित किया गया।

Video देखें: कलयुग के संत ने दिए दर्शन, पंजाब के नंगल पहुंचे बाबा गुरिंदर सिंह के साथ मौजूद रहे हरजोत सिंह बैंस।

हरियाणा में बिक्री वाली बीयर मिलने के कारण ब्रयू ड्रग बार का लाइसेंस भी एक महीने के लिए निलंबित किया गया है।
अधिकारियों के अनुसार, रामा मंडी समूह ने 16 सितंबर को अमृतसर में 27 पेटियां शराब बेची थीं। इसी तरह हरियाणा समूह ने 10 सितंबर को पठानकोट में 81 पेटियां शराब बेची थीं। दोनों मामलों में नियमों के उल्लंघन पर समूहों को क्रमशः 2 और 3 दिनों के लिए सील किया गया।

Video देखें: ब्यास वाले बाबा जी बिक्रम मजीठिया से मिलकर निकले जेल से बाहर,दिए संगत को दर्शन।

उल्लेखनीय है कि डिप्टी कमिश्नर एक्साइज ने पहले भी सहगल समूह को शराब तस्करी के मामले में 5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया और समूह के सभी ठेकों को एक दिन के लिए बंद किया था।

Video देखें: हड़ताल के 11 वे दिन सफाई कर्मियों ने घेर लिया ‘आप’ नेता का संस्थान,बना वि+स्फो+ट+क माहौल।

Video देखें: सड़क दुर्घटना में घायल युवक को भेजा गया 32 सेक्टर चंडीगढ़।