पंजाब के लोगों के लिए खड़ा हो सकता है बड़ा संकट, भाखड़ा ब्यास प्रबंधन ने पंजाब समेत पड़ोसी राज्यों को ये चेतावनी

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित

(Punjab Faces Water and Power Crisis as Authorities Issue Urgent Warning) पंजाब के लोगों के लिए बड़ा संकट खड़ा हो सकता है। दरअसल, भाखड़ा ब्यास प्रबंधन ने पंजाब समेत पड़ोसी राज्यों को बड़ी चेतावनी दी है। जानकारी के मुताबिक, मौसम विज्ञानियों ने आने वाले साल के पहले 3 महीनों में उत्तर भारत में सामान्य से कम बारिश होने का अनुमान जताया है। इस दौरान बांधों में पानी का स्तर भी कम होगा।

इसे देखते हुए भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) ने राज्यों को बड़ी चेतावनी जारी की है कि वे घटते जल स्तर के कारण अपनी पानी की मांग का आकलन करते समय सावधानी बरतें। अगर बारिश नहीं हुई तो पंजाब में भी बिजली और पानी का संकट पैदा हो सकता है। भाखड़ा बांध में इस समय जल स्तर उसकी कुल क्षमता का 43 फीसदी है, जो साल के इस समय 10 साल के औसत का 61 फीसदी है, जबकि पौंग बांध में यह 30 फीसदी है।

➡️ Video: विधायक ने बांटे करोड़ो रुपए के चेक। Click at Link

बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि हमने हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान समेत सदस्य राज्यों के साथ पानी की कम उपलब्धता का आकलन किया था और उन्हें उसी के अनुसार अपनी मांग तैयार करने को कहा गया था।

➡️ Video: भोले भाले लोगो को लूटने वाले आये पुलिस के काबू। Click at Link

अधिकारी ने कहा कि हाल ही में हुई बारिश ने इस स्थिति को कुछ हद तक कम करने की कोशिश की है, लेकिन हमें किसी भी समस्या से बचने के लिए पहले से योजना बनाने की जरूरत है।

गौरतलब है कि 3 जनवरी को भाखड़ा बांध में पानी का इन फ्लो 4700 क्यूसेक और आउट फ्लो 10,000 क्यूसेक था, जबकि पोंग में इनफ्लो व आउटफ्लो क्रमश: 2600 क्यूसेक और 13,000 क्यूसेक था। फिलहाल आईएमडी ने 7 जनवरी तक उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में 5 और 6 जनवरी को वर्षा की संभावना जताई है, जिससे कुछ राहत मिलने के आसार है।