भ्रष्टाचार विरोधी अभियान: वन विभाग अधिकारी इस फ्राड मामले में निलंबित

चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित

(Anti-Corruption Drive: Forest Department Officer Suspended) फर्जी प्रमाण पत्र के कारण वन विभाग में नौकरी पाने वाले गुलाब सिंह को अब निलंबित कर दिया गया है। पंजाब सरकार, सीएम मान के नेतृत्व में, भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए इस मामले में कार्रवाई की है।

वन एवं वन्य जीव संरक्षण मंत्री लाल चंद कटारूचक्क के निर्देशों पर हुई जांच के बाद वित्त कमिश्नर (वन) कृष्ण कुमार ने गुलाब सिंह, वनपाल, कार्यालय वन मंडल अधिकारी, श्री अमृतसर साहिब को निलंबित कर दिया है।

➡️ देखे वीडियो : दरबार वरुण देव ख्वाजा पीर मंदिर में हरजोत बैंस ने क्या कहा,इस लाइन को Click करें।

जांच में पाया गया कि गुलाब सिंह, सामान्य श्रेणी से संबंधित होते हुए भी फर्जी अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र के माध्यम से नौकरी कर रहे थे।

यह मामला वन रेंज अधिकारी, श्री मुक्तसर साहिब द्वारा निरीक्षण के दौरान सामने आया।

शुरुआती जांच में आरोप साबित हो गए हैं और इसके आधार पर गुलाब सिंह को उनके मुख्यालय वन मंडल अधिकारी गुरदासपुर में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

उनके खिलाफ अब अलग से नियमित जांच भी शुरू कर दी गई है।