पंजाब में 10 लाख रुपये स्वास्थ्य कवर का शुभारंभ आज तरन तारन और बरनाला से

चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित

(Punjab launches ₹10 lakh health cover from Tarn Taran, Barnala today)मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को घोषणा की कि उनकी सरकार की महत्वाकांक्षी सर्वजन स्वास्थ्य बीमा योजना मंगलवार से शुरू की जाएगी। मुख्यमंत्री सेहत योजना के तहत प्रत्येक परिवार को अधिकतम 10 लाख रुपये तक 2,000 बीमारियों का कैशलेस इलाज मिल सकेगा। यह योजना बरनाला और चुनावी तरन तारन ज़िले से शुरू की जा रही है।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

तरनतारन विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव किसी भी समय होने वाले हैं। यह चुनाव आम आदमी पार्टी (आप) के मौजूदा विधायक डॉ. कश्मीर सिंह के निधन के चलते ज़रूरी हो गया है। इस उपचुनाव को सत्ताधारी आप के लिए एक अग्निपरीक्षा माना जा रहा है, इसलिए मुख्यमंत्री ने यहां मुफ़्त स्वास्थ्य योजना के पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू करने का फ़ैसला किया।

Video देखें: सवाल : क्या KPS Rana भाजपा में शामिल होंगे ? अगर नही तो यह सब क्या है।

मीडिया से बातचीत करते हुए मान ने कहा कि इस योजना का पंजीकरण मंगलवार से बरनाला और तरन तारन में शुरू होगा। “यह एक पायलट प्रोजेक्ट है और 10-12 दिनों में पंजीकरण पूरा कर लिया जाएगा। इस उद्देश्य से प्रत्येक ज़िले में 128 कैंप लगाए जाएंगे,” उन्होंने कहा।

Video देखें: पिटबुल कुत्ते का आं+त+क,11 वार्षिक लड़की गं+भी+र।

मुख्यमंत्री ने बताया कि इन ज़िलों के लोग मुख्यमंत्री स्वास्थ्य कार्ड के लिए आवेदन कर सकेंगे। उन्हें सिर्फ़ आधार कार्ड, वोटर आईडी और पासपोर्ट साइज फ़ोटो लाकर कैंप में जमा करवाने होंगे। मान ने कहा कि सरकारी कर्मचारी, आशा वर्कर और आंगनवाड़ी वर्कर भी इस योजना में शामिल होंगे, जिससे वे सभी सरकारी और सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में कैशलेस इलाज पा सकेंगे।

Video देखें: कभी बीबीएमबी अस्पताल में थे तैनात,ऐसे तो कोई बेगाना भी नही करता जिस तरह डॉक्टर तलवाड़ का भाई कर गया।

उन्होंने बताया कि पिछले तीन सालों में राज्य में 881 आम आदमी क्लिनिक खोले जा चुके हैं ताकि लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें और जल्द ही इन क्लिनिकों की संख्या 1,000 से पार हो जाएगी। सरकारी अस्पतालों में दवाइयों की उपलब्धता 30 प्रतिशत से बढ़कर लगभग 100 प्रतिशत हो गई है। प्राथमिक सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेने वालों की संख्या 34 लाख से बढ़कर 1.08 करोड़ हो गई है।

Video देखें: मेरे बाल खीं+चे…मेरी वर्दी को हाथ डाला…पंजाब में महिला DSPके साथ भि+ड़े किसान।

मान ने कहा कि यह गर्व और संतोष का विषय है कि पंजाब देश का पहला राज्य बनेगा जो 10 लाख रुपये तक का मुफ़्त सर्वजन स्वास्थ्य बीमा प्रदान करेगा।

मास्टुआना साहिब में मेडिकल कॉलेज के लिए ज़मीन न देने को लेकर मान ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) की आलोचना करते हुए कहा कि यह संस्था सिर्फ़ बादल परिवार के इशारों पर चलने वाली कठपुतली है और इसके सभी फ़ैसले वही करवाते हैं।

Video देखें: तख्त श्री केसगढ़ साहिब में नतमस्तक हुए MP सतनाम सिंह संधू व सुभाष शर्मा

Video देखें: लगा रहा था बांध,JCB ड्राइवर के साथ हो गई घटना,पानी मे गिरा।

Video देखें: नरिंदर मोदी का जीवन देश सेवा को समर्पित : गवर्नर गुलाब चंद कटारिया।