पंजाब में नए राशन डिपो आवेदकों के लिए बड़ी राहत — सरकार जल्द जारी करेगी यह आदेश।

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Big Relief for Applicants — Punjab Govt to Allot 9,422 New Ration Depots Soon)पंजाब के हजारों परिवारों के लिए राहत की खबर आई है। राज्य के 22 जिलों में करीब 9,422 आवेदक परिवारों को नए राशन डिपो मिलने का रास्ता आखिरकार साफ हो गया है। लगभग 32 महीनों से लंबित यह मामला अब पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के फैसले के बाद आगे बढ़ा है। दरअसल, डिपो होल्डर्स एसोसिएशन ने सरकार द्वारा नए डिपो आवंटन की प्रक्रिया को चुनौती देते हुए अदालत में याचिका दायर की थी, जिसके चलते यह मामला रुका हुआ था।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हाईकोर्ट ने सरकार के पक्ष में निर्णय सुनाया है। अब आवेदकों को कम औपचारिकताओं के साथ डिपो प्राप्त करने की अनुमति दी जा सकेगी। इससे उन परिवारों को राहत मिलेगी जिन्होंने करीब साढ़े तीन साल पहले आवेदन किया था।

Video देखें: गुरुपर्व पर हो गया बड़ा हा+द+सा,पूरा इलाका शोक में डूबा।

सूत्रों के अनुसार, सरकार जल्द ही विभाग को नए आदेश जारी कर सकती है ताकि पात्र परिवारों को डिपो आवंटित किए जा सकें। विभागीय कर्मचारियों का कहना है कि औपचारिक मंजूरी मिलते ही राज्यभर में आवेदकों को डिपो दिए जाएंगे।

Video देखें: हिमाचल से आत्महत्या करने नंगल डैम पर पहुंची महिला ने लगवा दी दौड़ ! सुसाइड वीडियो भी बनाया !

सरकार पहले ही डिपो आवंटन के लिए दिशा-निर्देश जारी कर चुकी है। मार्च 2023 में जहां डिपो की संख्या 1,201 थी, वहीं अप्रैल 2023 में इसे बढ़ाकर 6,081 किया गया। तीसरे चरण में 7 मई 2025 को कुल संख्या 9,422 तय की गई। इनमें से 322 डिपो महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे, जबकि बाकी स्वतंत्रता सेनानियों, दिव्यांगों, पूर्व सैनिकों और दंगों से प्रभावित परिवारों को दिए जाएंगे। हालांकि, बठिंडा जिले में कोई नया डिपो नहीं मिलेगा।

Video देखें: पंजाब के रूपनगर में 600 करोड़ रुपए का घोटाला,400 एकड़ सरकारी जमीन गायब।