पंजाब के इन अधिकारियों की 31 मार्च तक छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं, जाने पूरी जानकारी!

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Punjab GST Staff Holidays Cancelled Till March 31)पंजाब में जीएसटी विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए बड़ा प्रशासनिक फैसला सामने आया है। सरकार ने राजस्व लक्ष्यों को समय पर पूरा करने के उद्देश्य से 31 मार्च 2026 तक विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। इसके तहत अब शनिवार, जो पहले साप्ताहिक अवकाश का दिन माना जाता था, उस दिन भी कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से कार्यालय में उपस्थित होकर काम करना होगा। यह आदेश जीएसटी विभाग के वित्तीय आयुक्त (टैक्सेशन) अजीत बालाजी जोशी (आईएएस) के निर्देशों पर जारी किए गए हैं।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

सूत्रों के अनुसार, यह फैसला वित्तीय वर्ष के अंत में राजस्व संग्रह को मजबूत करने के लिए लिया गया है। इतना ही नहीं, चर्चा यह भी है कि आवश्यकता पड़ने पर ये आदेश रविवार तक भी लागू किए जा सकते हैं। गौरतलब है कि इससे पहले पंजाब सरकार ने सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए सप्ताह में दो दिन—शनिवार और रविवार—की छुट्टी का प्रावधान किया था, ताकि वे पारिवारिक और व्यक्तिगत कार्य निपटा सकें।

Video देखें: BBMB इंफोर्समेंट विभाग का बड़ा ‘एक्शन’,बाजारों में हड़कम्प,नाजायज कब्जो को हटाने पहुंची टीम ने दिए दो टूक आदेश !

शनिवार को जीएसटी मुख्यालय में स्थिति पूरी तरह सामान्य कार्यदिवस जैसी देखी गई, जहां सभी अधिकारी और कर्मचारी समय पर उपस्थित थे और नियमित कार्य जारी था। नए आदेशों के लागू होते ही विभाग में कामकाज की रफ्तार तेज कर दी गई है।

Video देखें: “जिनके अपने घर शीशे के हो वह दूसरों के घरों पर पत्थर नही मारते”, सुने एक ऐसी खबर जिसके बाद आपके भी शरीर के रेंगटे खड़े हो जाएंगे।

हालांकि, इस फैसले को लेकर विभाग के भीतर असंतोष की स्थिति भी बनी हुई है। कई कर्मचारी और अधिकारी अंदरखाने इस आदेश से नाराज बताए जा रहे हैं, क्योंकि इससे उनके कार्य-जीवन संतुलन पर असर पड़ रहा है। बावजूद इसके, कोई भी अधिकारी या कर्मचारी खुलकर मीडिया के सामने अपनी प्रतिक्रिया देने को तैयार नहीं है। फिलहाल, सरकार का फोकस केवल राजस्व लक्ष्य हासिल करने पर है, और इसी दिशा में सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।

Video देखें: पंजाब-नगर कौंसिल चुनाव-सरकार की हालत खराब,कांग्रेस का विश्वास डगमगाया,भाजपा में नेतृत्व की कमी,खास खबर।