पंजाब में पेट्रोल-डीजल पर बढ़ा वैट, वित्त मंत्री का वाहनों पर टैक्स को लेकर बड़ा ऐलान

चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित

(Punjab Increases VAT on Petrol and Diesel: New Rates Announced) पंजाब में पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ा दिया गया है। पेट्रोल पर 61 पैसे और डीजल पर 92 पैसे वैट बढ़ाया है। पंजाब कैबिनेट की बैठक के बाद वित्तमंत्री हरपाल चीमा ने इस बारे में जानकारी दी।

चीमा ने कहा कि वैट बढ़ाने से डीजल पर 395 करोड़ और पेट्रोल पर 150 करोड़ का राजस्व आएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि हिमाचल, राजस्थान और हरियाणा से पंजाब में पेट्रोल और डीजल पर वैट कम है।

➡️ नंगल में BBMB के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर ‘चीफ’ आफिस के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। Video देखने के लिए इस लिंक को क्लिक करें 

वित्त मंत्री ने वाहनों पर टैक्स को लेकर बड़ा ऐलान किया है। चीमा ने कहा कि गुड्स का काम करने वालों से पहले क्वार्टली टैक्स वसूला जाता था। अब एक साल का इकट्ठा टैक्स लिया जाएगा।

पंजाब सरकार ने नया व्हीकल लेने वालों पर कहा कि, जो चार साल का टैक्स इकट्ठा जमा करेंगे उन्हें 10 प्रतिशत टैक्स में छूट दी जाएगी। आठ साल तक नए व्हीकल पर 20 प्रतिशत तक टैक्स घटाया जाएगा।

वहीं पंजाब सरकार द्वारा लोगों को मुफ्त बिजली 300 यूनिट बड़ी गारंटी दी गई थी वो चलती रहेगी लेकिन चन्नी सरकार द्वारा 7 किलो वाट पर बिजली सब्सिडी खत्म कर दी गई है।