पंजाब में इस सिरप पर लगा प्रतिबंध, सभी जिलों को जारी हुए सख्त आदेश!

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Almont-Kid Syrup Banned Across Punjab)पंजाब में बच्चों की सेहत से जुड़ा एक बड़ा और गंभीर मामला सामने आया है। फूड एंड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) पंजाब ने बच्चों के इलाज में इस्तेमाल होने वाले ‘अलमोंट-किड सिरप’ को घटिया गुणवत्ता का घोषित करते हुए उस पर तत्काल प्रभाव से पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। इस फैसले के बाद पूरे राज्य के सभी जिलों में सख्त निर्देश जारी कर दिए गए हैं, जिससे दवा की बिक्री, वितरण और उपयोग पर पूरी तरह रोक लग गई है।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

यह कार्रवाई डिप्टी ड्रग्स कंट्रोलर (I), सीडीएससीओ (ईस्ट ज़ोन) से प्राप्त जानकारी और सेंट्रल ड्रग्स लेबोरेटरी, कोलकाता की जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई है। जांच में सामने आया कि अलमोंट-किड सिरप के एक बैच में इथिलीन ग्लाइकोल की मौजूदगी पाई गई है, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक रसायन माना जाता है। विशेषज्ञों के अनुसार, यह पदार्थ बच्चों के लिए गंभीर नुकसान और जानलेवा साबित हो सकता है।
रिपोर्ट के मुताबिक, प्रतिबंधित दवा अलमोंट-किड (लेवोसेटिरिज़िन डाइहाइड्रोक्लोराइड और मोंटेलुकास्ट सोडियम सिरप) का बैच नंबर ए.एल.-24002 है, जिसकी निर्माण तिथि जनवरी 2025 और समाप्ति तिथि दिसंबर 2026 बताई गई है। यह सिरप ट्राइड्स रेमेडीज, हाजीपुर (बिहार) द्वारा निर्मित किया गया है।

Video देखें: BBMB इंफोर्समेंट विभाग का बड़ा ‘एक्शन’,बाजारों में हड़कम्प,नाजायज कब्जो को हटाने पहुंची टीम ने दिए दो टूक आदेश !

एफडीए पंजाब ने सभी रिटेलर, डिस्ट्रीब्यूटर, मेडिकल स्टोर, अस्पताल, पंजीकृत डॉक्टरों और स्वास्थ्य संस्थानों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे न तो इस दवा की खरीद-फरोख्त करें और न ही किसी मरीज को इसकी खुराक दें। साथ ही, राज्यभर के ड्रग कंट्रोल अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि जहां भी इस सिरप का स्टॉक मिले, उसे तुरंत जब्त कर नमूने लिए जाएं और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाए।
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि यह कदम जनहित और बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है, ताकि घटिया गुणवत्ता वाली दवाओं से होने वाले किसी भी संभावित नुकसान को समय रहते रोका जा सके।

Video देखें: “जिनके अपने घर शीशे के हो वह दूसरों के घरों पर पत्थर नही मारते”, सुने एक ऐसी खबर जिसके बाद आपके भी शरीर के रेंगटे खड़े हो जाएंगे।

Video देखें: पंजाब-नगर कौंसिल चुनाव-सरकार की हालत खराब,कांग्रेस का विश्वास डगमगाया,भाजपा में नेतृत्व की कमी,खास खबर।