चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित
(Punjab Faces a Sudden Temperature Drop Amidst Heavy Rain Alerts) पंजाब में हाल ही में हुई बारिश की वजह से तापमान में चाहे गिरावट आई है, जिसने लोगों को ठिठुर कर रख दिया है। आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने की आशंका है। इसके साथ ही आने वाले दिनों में भारी बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट भी जारी किया गया है।
दरअसल मौसम विभाग के मुताबिक 26 दिसंबर की रात से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है। इसका असर उत्तर से लेकर मध्य भारत तक देखने को मिलेगा। इसे देखते हुए विभाग ने 26 से 28 दिसंबर तक पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में भारी बारिश का अनुमान जताया है।
➡️ Video:पंजाब हिमाचल सीमा पर चली गोलियां। पिता-पुत्र की मौत, हमलावर फरार।
इसके साथ ही 27 दिसंबर यानी शुक्रवार को पंजाब, चंडीगढ़ और हरियाणा में भारी बारिश और ओलावृष्टि का भी अनुमान जताया गया है। इसके लिए मौसम विभाग ने इन जगहों पर येलो अलर्ट भी जारी किया है। कल सुबह से ही राज्य के कई इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिली। इसकी वजह से पंजाब के तापमान में 6 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई।
➡️ Video: 11 कत्ल का आरोपी आया काबू ,SSP गुलनीत सिंह खुराना के खुलासे से हर कोई हो गया हैरान।
चंडीगढ़ में तापमान गिरकर 9.5 डिग्री पर पहुंच गया। गुरदासपुर में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक पहुंच गया, जिसके चलते लोग मोटे कपड़े पहनने को मजबूर हो गए और सड़कों पर वाहनों की रफ्तार भी धीमी हो गई। चाहे आने वाले दिनों में बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन तापमान में गिरावट का दौर जारी रहेगा। 17 जिलों के लिए अलर्ट जारी हुआ है।
फिलहाल पंजाब में 2 दिन तक बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन शीतलहर, कोहरे और धुंध का दौर जारी है। मौसम विभाग ने राज्य के जिन 17 जिलों में शीतलहर और कोहरे का अलर्ट जारी किया है उनमें लुधियाना, जालंधर, रूपनगर, गुरदासपुर, पठानकोट, अमृतसर, तरनतारन, होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला और फतेहगढ़ साहिब में शीतलहर और मोगा, लुधियाना, अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, श्री मुक्तसर साहिब शामिल है।