अब नही जरूरत पड़ेगी नए साल से राशन कार्ड साथ रखने की, आप यह काम कर लो अनाज दे देगा डिपो वाला।

चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित

(Ration Card Holders Can Now Access Essentials Without Their Cards) राशन कार्ड धारकों के लिए बहुत अच्छी खबर आई है। राशन कार्ड धारक बिना राशन कार्ड के ही डिपो से ले सकेंगे राशन। भारत में करोड़ों लोग ऐसे हैं। जो आज भी दो वक्त के खाने तक का इंतजाम नहीं कर पाते हैं। ऐसे गरीब जरूरमद लोगों को भारत सरकार की ओर से सहायता दी जाती है। भारत सरकार ऐसे गरीब जरूरतमंद लोगों को कम कीमत पर राशन देने के लिए नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत स्कीम चलाती है। इसके लिए भारत के हर राज्य में जरूरतमंद नागरिकों को राशन कार्ड जारी किए जाते हैं।

जिसे दिखाकर राशन डिपो से कम कीमत पर राशन की सुविधा का लाभ उठा पाते हैं। लेकिन जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं होता है। उन लोगों को नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत कम कीमत पर राशन नहीं मिल पाता है। लेकिन अब राशन कार्ड धारकों के लिए बहुत अच्छी खबर आई है। राशन कार्ड धारक बिना राशन कार्ड के ही डिपो से ले सकेंगे राशन। जानें इसके क्या तरीका आजमाना होगा।

➡️ मोहाली में बिल्डिंग करने का वीडियो आया सामने Video देखने के लिए इस Link को क्लिक करें

अब बिना राशन कार्ड डिपो से मिलेगा राशन

नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत खाद्य विभाग की ओर से भारत में गरीब और जरूरतमंद लोगों को राशन कार्ड जारी किए जाते हैं। जिन पर कम कीमत राशन की सुविधा के अलावा और भी सुविधाएं मिलती हैं। हालांकि मुख्य रूप से इसका इस्तेमाल राशन लेने के लिए ही किया जाता है। सरकार की ओर से अब राशन कार्ड धारकों के लिए एक बेहद अच्छी खबर आई है। अगले साल से राशन कार्ड धारकों को राशन लेने के लिए राशन डिपो पर राशन कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी। बिना इसके ही उन्हें राशन मिल जाएगा। क्योंकि सरकार ने अब राशन कार्ड की जगह Mera Ration 2.0 ऐप का इस्तेमाल करके राशन लिया जा सकेगा।

➡️ Video: 11 कत्ल का आरोपी आया काबू ,SSP गुलनीत सिंह खुराना के खुलासे से हर कोई हो गया हैरान।

Mera Ration 2.0 ऐप से मिलेगा राशन
राशन कार्ड पर कम कीमत राशन की सुविधा को लेकर सरकार ने नियमों बदलाव कर दिया है। पहले जहां लोगों को राशन लेने के लिए राशन डिपो अपना राशन कार्ड लेकर जाना होता था। तो अब वह उसकी जगह ऐप का इस्तेमाल कर सकेंगे।

Mera Ration 2.0 ऐप के जरिए लोगों के लिए राशन कार्ड दिखाने के अनिवार्यता खत्म हो जाएगी। डाउनलोड करने के बाद आपको अपना आधार नंबर डालकर ओटीपी से लॉगिन करना होगा।