पंजाब में फिर से आ गए चुनाव, देखें सारी जानकारी।

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Punjab Panchayat By-Elections on July 27)पंजाब में पंचायत उप-चुनावों की तारीख घोषित कर दी गई है। राज्य चुनाव आयोग ने 90 सरपंच और 1771 पंच पदों के लिए उप-चुनाव कराने का ऐलान किया है। यह चुनाव 27 जुलाई को बैलेट पेपर के जरिए सुबह 8 से शाम 4 बजे तक होंगे।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

नामांकन 14 जुलाई से शुरू होकर 17 जुलाई तक दाखिल किए जा सकेंगे, जांच 18 जुलाई को और नाम वापसी की अंतिम तारीख 19 जुलाई निर्धारित की गई है।

Video देखें : आमने सामने टकराई 3 गाड़िया, पत्रकारों को भी धमकियां,मोबाइल खींचा।

चुनाव खर्च की सीमा सरपंच के लिए ₹40,000 और पंच के लिए ₹30,000 तय की गई है। आयोग ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध कर लिए हैं।
मतगणना मतदान वाले दिन ही बूथ पर की जाएगी। वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन 23 मई 2025 को हो चुका है।

Video देखें : बरिंदर ढिल्लो की खड़क गई SP से आगे देखे क्या बन गया माहौल।