चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Punjab Ranks Second in Free Wheat Distribution Under PMGKAY)पंजाब में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लाखों जरूरतमंद परिवारों तक मुफ्त गेहूं पहुंचाने का अभियान तेजी से जारी है। खाद्य और आपूर्ति विभाग की पूर्वी टीम ने नियंत्रक मैडम शिफाली चोपड़ा के नेतृत्व में 83.03% परिवारों तक गेहूं वितरण कर राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। वहीं, पश्चिमी टीम इस सूची में पांचवें स्थान पर है।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
लुधियाना जिले में 4,45,000 राशन कार्ड धारकों के 16,74,724 सदस्यों तक 1598 डिपो धारकों के माध्यम से युद्धस्तर पर गेहूं पहुंचाया जा रहा है। योजना का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभाग लगातार कार्यरत है।
🟦🟨➡ सरेआम महिला ने कर दिया चेलेंज, ‘वेचागे नशा जो करना कर लो’ महिला का यह हाल देख कर हर कोई है हैरान।
पंजाब में गेहूं वितरण में शीर्ष जिले
➡ बरनाला – 84.11% (पहला स्थान)
➡ लुधियाना पूर्वी – 83.03% (दूसरा स्थान)
➡ बठिंडा – 82.25%
➡ श्री मुक्तसर साहिब – 81.98%
➡ लुधियाना पश्चिमी – 76.24%
➡ शहीद भगत सिंह नगर – 75.44%
➡ कपूरथला – 70.57%
➡ रूपनगर – 65.72%
➡ फतेहगढ़ साहिब – 65.68%
➡ अमृतसर – 61.04%
इस उपलब्धि के पीछे सरकार और खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की कड़ी मेहनत और समर्पण है, जिससे लाखों परिवारों को समय पर अन्न सहायता मिल रही है। योजना के तहत वितरण कार्य सुचारू रूप से जारी रहेगा।