नए साल पर पंजाब सरकार का बड़ा तोहफ़ा, इस विभाग में होंगी नई भर्तियाँ

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Punjab Police to Recruit 10,000 Constables in 2026; Major Upgrades Planned)नए साल के अवसर पर पंजाब पुलिस को एक बड़ा तोहफ़ा मिला है। इस साल पंजाब पुलिस में 10,000 कांस्टेबल और लगभग 1,600 एस.आई. व ए.एस.आई. की नई भर्तियाँ की जाएंगी। पंजाब पुलिस के डायरेक्टर जनरल (D.G.P.) गौरव यादव ने इस बारे में जानकारी साझा की और Vision 2026 की रूपरेखा पेश की, जो पुलिस विभाग के बुनियादी ढांचे, तकनीकी उन्नति और क्षमता निर्माण पर केंद्रित है।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

Vision 2026 के तहत डायल 112 इमरजेंसी रिस्पॉन्स सपोर्ट सिस्टम (E.R.S.S.) को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए मोहाली में 52 करोड़ रुपये की लागत से डायल 112 सेंट्रल कंट्रोल रूम की इमारत का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही 50 करोड़ रुपये की लागत से नए वाहन भी खरीदे जाएंगे। पंजाब के सभी जिला कंट्रोल रूमों को 25 करोड़ रुपये के निवेश से आधुनिक तकनीक के साथ अपग्रेड किया जाएगा, ताकि पुलिस की त्वरित और प्रभावी सेवा सुनिश्चित की जा सके।

Video देखें: BBMB इंफोर्समेंट विभाग का बड़ा ‘एक्शन’,बाजारों में हड़कम्प,नाजायज कब्जो को हटाने पहुंची टीम ने दिए दो टूक आदेश !

सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए सीमा सुरक्षा के तहत दूसरी सुरक्षा पंक्ति में 49.58 करोड़ रुपये की लागत से अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर 585 स्थानों पर 2,367 CCTV कैमरे लगाए जाएंगे। इससे न केवल सीमा सुरक्षा बेहतर होगी, बल्कि पुलिस की निगरानी और त्वरित कार्रवाई क्षमता भी बढ़ेगी।

Video देखें: “जिनके अपने घर शीशे के हो वह दूसरों के घरों पर पत्थर नही मारते”, सुने एक ऐसी खबर जिसके बाद आपके भी शरीर के रेंगटे खड़े हो जाएंगे।

इसके अलावा, एंटी-ड्रोन सिस्टम (A.D.S.) की मौजूदा 3 कार्यशील प्रणालियों को बढ़ाकर 6 किया जाएगा और बाद में चरणबद्ध तरीके से 10 और प्रणालियों की खरीद की जाएगी। यह कदम विभाग की तकनीकी उन्नति और नागरिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है।
नए साल की इस पहल से न केवल पंजाब पुलिस की कार्यकुशलता बढ़ेगी, बल्कि प्रदेश की जनता को भी सुरक्षित और भरोसेमंद पुलिस सेवा मिलेगी।

Video देखें: पंजाब-नगर कौंसिल चुनाव-सरकार की हालत खराब,कांग्रेस का विश्वास डगमगाया,भाजपा में नेतृत्व की कमी,खास खबर।