पंजाब पुलिस में बड़ा फेरबदल, एक झटके में 9 SSP समेत 21 अफसरों के ट्रांसफर। ज्योति यादव को खन्ना की जिम्मेवारी, स्वपन शर्मा DIG फेरिजपुर रेंज।

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित

(Punjab Police Shakeup: 9 SSPs, 21 Officers Transferred)पंजाब सरकार ने बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत 21 पुलिस अधिकारियों के तबादले किए हैं, जिनमें 9 जिलों के एसएसपी भी शामिल हैं। आईपीएस अधिकारी मनिंदर सिंह को अमृतसर देहात का SSP नियुक्त किया गया है, जबकि अन्य जिलों में भी नए SSP की तैनाती की गई है। यह बदलाव कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से किए गए हैं।