नालागढ़ । राजवीर दीक्षित
(Punjab Police Strikes Back: Major Drug Bust at Baddi Pharma Company) पंजाब पुलिस व ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने बद्दी की एक फार्मा कंपनी में दबिश दी। टीम ने कंपनी का रिकाॅर्ड खंगाला और कुछ दस्तावेज अपने साथ ले गई। कंपनी में यह दबिश पंजाब में कट्ठूनंगल थाने के तहत पकड़ी नशीली दवाइयाें के बाद की गई है।
मामले के अनुसार बीते रविवार को पंजाब के थाना कट्ठूनंगल की पुलिस ने पुल ड्रेन के पास नाकाबंदी के दौरान एक कार में सवार 2 तस्करों के कब्जे से नशीली दवाइयां बरामद की थीं। पुलिस ने जब कार को जांच के लिए रोका। उक्त कार की पिछली सीट पर बैठा एक व्यक्ति अपने साथ 3 बैग लेकर भागने लगा, जिसे पुलिस ने 200 मीटर की दूरी पर दबोच लिया।
➡️ Video: आभूषण विक्रेता पर हमला, तीन उंगलियां कट गईं, मामला हिमाचल के बद्दी का, सीसीटीवी फुटेज आया सामने
जब तीनों बैग्स की जांच की तो उनमें से करीब 50 हजार नशीली दवाइयां बरामद हुईं। इस पर पुलिस ने आरोपियों मंगा सिंह निवासी गांव माहल और परमिंदर सिंह निवासी चाटीविंड को गिरफ्तार कर लिया।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
दोनों आरोपी तकरीबन 24 साल के हैं। जांच के दौरान पकड़ी गई नशीली दवाइयां बद्दी की उक्त कंपनी की होने पर पंजाब पुलिस व ड्रग विभाग की टीम बद्दी पहुंची और कंपनी में दबिश देकर रिकॉर्ड कब्जे में लिया। अब देखना होगा कि जांच में क्या निकलकर सामने आता है।