पंथक सियासत में हलचल: इस्तीफों की गूंज से हिला पंजाब !

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित

(Political Turmoil in Punjab: Resignations Shake SGPC) पंजाब की पंथक राजनीति में लगातार उथल-पुथल जारी है। एस.जी.पी.सी. अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी के इस्तीफे के बाद अब सात सदस्यीय समिति के सदस्य किर्पाल सिंह बडूंगर ने भी खुद को पद से मुक्त करने की मांग कर दी है। उन्होंने जत्थेदार अकाल तख्त साहिब को पत्र लिखकर समिति की बैठकों में हो रही अनिश्चितता और ठोस निर्णयों की कमी पर सवाल उठाए हैं।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

इस घटनाक्रम के बाद पंजाब की धार्मिक और सियासी हलचल तेज हो गई है। क्या यह इस्तीफे किसी बड़े बदलाव का संकेत हैं, या फिर पंथक राजनीति में नया समीकरण बनने जा रहा है ? आने वाले दिनों में स्थिति और स्पष्ट होगी।