राज्यसभा के लिए पंजाब से कौन होगा उम्मीदवार ? केजरीवाल के इनकार के बाद दो नाम चर्चा में !

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Who Will Go to Rajya Sabha from Punjab? Kejriwal Opts Out, 2 Names in Buzz)लुधियाना वेस्ट उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार संजीव अरोड़ा की जीत के बाद एक बार फिर राज्यसभा को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। अरोड़ा वर्तमान में राज्यसभा सदस्य हैं, और अब विधायक बनने के बाद उन्हें राज्यसभा से इस्तीफा देना तय माना जा रहा है। चुनाव से पहले ऐसी अटकलें थीं कि यह रणनीति अरविंद केजरीवाल को राज्यसभा भेजने की तैयारी का हिस्सा है, लेकिन अब उन्होंने स्पष्ट रूप से इससे इनकार कर दिया है।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

केजरीवाल ने कहा कि वह स्वयं राज्यसभा नहीं जा रहे, बल्कि यह निर्णय पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति द्वारा लिया जाएगा। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भी इस विषय पर प्रचार के दौरान चुप्पी साधे रखी थी, जिससे अटकलें और तेज हो गई थीं।

Video देखें: नंगल को देखे क्या क्या मिलने जा रहा है। मंत्री हरजोत बैंस ने किया खुलासा।

अब जब केजरीवाल ने खुद पीछे हटने का ऐलान किया है, तो सवाल उठ रहा है कि पंजाब से अगला राज्यसभा उम्मीदवार कौन होगा? पार्टी सूत्रों के अनुसार, अब दो बड़े उद्योगपतियों के नामों पर अंदरखाने गंभीर मंथन चल रहा है। ये दोनों लुधियाना के हैं और संजीव अरोड़ा के नजदीकी माने जाते हैं। गौरतलब है कि अरोड़ा को भी उद्योगपति कोटे से ही राज्यसभा भेजा गया था।

Video देखें: ब्रह्मोती सतलुज घाट पर हुए हादसे का एक और वीडियो आया सामने।

संभावना जताई जा रही है कि आम आदमी पार्टी पंजाब से फिर किसी कारोबारी चेहरे को राज्यसभा में भेज सकती है, ताकि वित्तीय और कारोबारी क्षेत्र में पार्टी की पकड़ मजबूत हो। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में पार्टी किस नाम पर मुहर लगाती है।

Video देखें: हिमाचल के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री व विधायक राकेश कालिया को मिली धमकी।