पंजाब में मार्च की छुट्टियों की बहार, बच्चों की मौज

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Holiday Bonanza for Kids in Punjab This March)
मार्च महीने में पंजाब के स्कूली बच्चों को छुट्टियों की सौगात मिलने वाली है। इस महीने में 5 रविवार के अलावा 4 सरकारी छुट्टियां भी पड़ रही हैं, जिनमें दो आरक्षित छुट्टियां शामिल हैं।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

मार्च की मुख्य छुट्टियां:

✔ 14 मार्च (शुक्रवार) – होली (सरकारी अवकाश)
✔ 23 मार्च (रविवार) – शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु शहीदी दिवस
✔ 31 मार्च (सोमवार) – ईद-उल-फितर (सरकारी अवकाश)
✔ 8 मार्च (शनिवार) – अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (आरक्षित अवकाश)
✔ 15 मार्च (शनिवार) – होला-मोहल्ला (आरक्षित अवकाश)

इसके अलावा, मार्च में 5 रविवार और 5 शनिवार होने से कई स्कूलों में अतिरिक्त छुट्टियों का लाभ मिलेगा। छात्रों और शिक्षकों के लिए यह महीना बेहद खास रहने वाला है!