पंजाब के स्कूलों में फिर बढ़ाई गई छुट्टियाँ….. जाने पूरी जानकारी!

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Punjab Schools Holidays Extended Againपंजाब के स्कूलों में एक बार फिर छुट्टियाँ बढ़ाए जाने का फैसला चर्चा में है। कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच राज्य सरकार ने विद्यार्थियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सभी स्कूलों को 13 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया है। शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने साफ किया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों के अनुसार यह निर्णय लिया गया है, ताकि बच्चों और स्कूल स्टाफ को ठंड से होने वाले स्वास्थ्य जोखिम से बचाया जा सके।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

पिछले कुछ दिनों से पूरे पंजाब में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। सुबह और शाम के समय घना कोहरा छाए रहने से सड़क और परिवहन व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही है। ऐसे हालात में स्कूली बच्चों के आने-जाने को लेकर अभिभावकों की चिंताएं बढ़ गई थीं। सरकार के इस ताज़ा फैसले को अभिभावकों और शिक्षाविदों ने राहत भरा कदम बताया है।

Video देखें: BBMB इंफोर्समेंट विभाग का बड़ा ‘एक्शन’,बाजारों में हड़कम्प,नाजायज कब्जो को हटाने पहुंची टीम ने दिए दो टूक आदेश !

शिक्षा विभाग के अनुसार यह आदेश राज्य के सभी सरकारी, एडिड, मान्यता प्राप्त और निजी स्कूलों पर समान रूप से लागू होगा। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि कोई स्कूल आदेशों की अवहेलना करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अब सभी स्कूल 14 जनवरी से अपने निर्धारित समय के अनुसार सामान्य रूप से खुलेंगे।

Video देखें: “जिनके अपने घर शीशे के हो वह दूसरों के घरों पर पत्थर नही मारते”, सुने एक ऐसी खबर जिसके बाद आपके भी शरीर के रेंगटे खड़े हो जाएंगे।

गौरतलब है कि यह सर्दियों में छुट्टियों का तीसरा विस्तार है। पहले 21 से 31 दिसंबर तक अवकाश घोषित किया गया था, फिर 7 जनवरी तक बढ़ाया गया और अब मौसम की गंभीर स्थिति को देखते हुए 13 जनवरी तक छुट्टियाँ कर दी गई हैं। लगातार बढ़ रही ठंड के बीच सरकार का यह फैसला फिलहाल राज्यभर में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है।

Video देखें: पंजाब-नगर कौंसिल चुनाव-सरकार की हालत खराब,कांग्रेस का विश्वास डगमगाया,भाजपा में नेतृत्व की कमी,खास खबर।