पंजाब में SDM पर विजिलेंस का छापा: आधी रात सरकारी आवास सील, लाखों की नकदी मिलने की चर्चा

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Midnight Vigilance Raid on Batala SDM’s Residence)पंजाब के बटाला में बीती रात एक बड़ी कार्रवाई ने प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मचा दिया। विजिलेंस ब्यूरो ने बटाला के SDM विक्रमजीत सिंह के सरकारी आवास पर गुप्त ऑपरेशन के तहत छापा मारा। यह कार्रवाई रात करीब 9 बजे शुरू हुई, जिसके बारे में किसी भी अधिकारी या स्थानीय पुलिस को पहले से जानकारी नहीं दी गई थी। विजिलेंस टीम के पहुंचते ही आवास के अंदर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

सूत्रों के अनुसार कार्रवाई बेहद गोपनीय रखी गई और टीम ने रात भर किसी को भी इसकी भनक नहीं लगने दी। तलाशी और जांच का यह सिलसिला लगभग तीन घंटे चला। रात करीब साढ़े 12 बजे तक विजिलेंस अधिकारी आवास के अंदर ही मौजूद रहे और इसी दौरान SDM विक्रमजीत सिंह से लंबी पूछताछ की गई। पूछताछ पूरी होने के बाद टीम ने उन्हें अपनी गाड़ी में बैठाकर साथ ले लिया। हालांकि SDM को हिरासत में लिए जाने के सवाल पर अधिकारियों ने कोई भी आधिकारिक बयान देने से साफ इंकार कर दिया।

Video देखें: Ludhiana के Toll पर Police व आतंकियों के बीच जबरदस्त फायरिंग।

विजिलेंस टीम ने SDM के सरकारी आवास को सील कर दिया है। वहीं, सूत्रों का दावा है कि छापे के दौरान लाखों रुपए की नकदी बरामद हुई है, लेकिन इस बारे में अभी तक किसी विजिलेंस अधिकारी ने पुष्ट जानकारी नहीं दी है। कार्रवाई किस मामले को लेकर की गई, यह भी अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।

Video देखें: ते+ज+धा+र ह+थि+या+रों से ह+म+ला,खोल दिया सर,तो+ड़ दी बाजू,द+ह+श+त में परिवार।

इस रातभर की गुप्त रेड ने बटाला ही नहीं, पूरे पंजाब प्रशासन में हलचल तेज कर दी है। मामला संवेदनशील होने के चलते विजिलेंस ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

Video देखें: ऊना के कस्बा संतोषगढ़ में मिला 35 वर्षीय नौजवान का श+व। कुएं से उठी बदबू ने उड़ा दिए लोगो के होश।