शिव सेना पंजाब निकालेगी तिरंगा मार्च : सचिन घनौली

नंगल । राकेश सैनी

(Shiv Sena Punjab to Hold Tiranga March: Sachin Ghanauli)शिव सेना पंजाब द्वारा 6 जून 2025 को “तिरंगा मार्च” का आयोजन किया जाएगा, जो देश की सुरक्षा में शहीद हुए बलिदानियों को समर्पित होगा। यह जानकारी जिला चेयरमैन सचिन घनौली ने नंगल में आयोजित एक बैठक में दी। बैठक का आयोजन शिव सेना पंजाब की नंगल इकाई के प्रधान अमरीश आहूजा की अध्यक्षता में अड्डा मार्केट, नंगल में किया गया।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

सचिन घनौली ने बताया कि यह तिरंगा मार्च शिव सेना प्रमुख संजीव घणोली के दिशा-निर्देश अनुसार आयोजित किया जा रहा है। 6 जून 1984 को हुए ऑपरेशन ब्लू स्टार के दौरान देश के लिए शहीद हुए सुरक्षा बलों के जवानों, अधिकारियों और आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष में प्राण न्योछावर करने वाले सभी वर्गों के योद्धाओं को श्रद्धांजलि देने हेतु यह मार्च निकाला जाएगा।

Video देखें: NFL में बज गए खतरे के सायरन,प्रशासन पहुंचा कंपनी के गेट पर।

यह मार्च मोहाली से प्रारंभ होकर खरड़, मोरिंडा और कुरली होते हुए रोपड़ पहुंचेगा। दोपहर 1 बजे श्री सोमनाथ शिव मंदिर,आसरो, रोपड़ में विशेष हवन यज्ञ के माध्यम से वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इस अवसर पर पूरे राज्य से शिव सैनिक भाग लेंगे, जिसमें नंगल से अमरीश आहूजा के नेतृत्व में दर्जनों शिव सैनिकों का जत्था कार्यक्रम में सम्मिलित होगा।

Video देखें: NFL के अमोनिया प्लांट में झुलस गए 3 नौजवान,1 की हालत गंभीर।

सचिन घनौली ने कहा कि यह कार्यक्रम न केवल बलिदानियों के प्रति सम्मान प्रकट करने का माध्यम है, बल्कि युवाओं को देशभक्ति और एकता का संदेश देने का भी उद्देश्य रखता है। शिव सेना पंजाब व अन्य हिंदू संगठनों की भागीदारी इस आयोजन को और भी प्रभावशाली बनाएगी।

Video देखें: नशे की हालत में SHO ने महिला से बदसलूकी।

यह तिरंगा मार्च राष्ट्र की एकता, अखंडता और बलिदान की भावना को मजबूत करने का प्रतीक होगा। प्रशासनिक अनुमति और सुरक्षा प्रबंधों की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है।

Video देखें: Highcourt ने रद्द की ठेकेदार नरिंदर कांडा की अंतरिम जमानत याचिका।