पंजाब में पवित्र ग्रंथों की बेअदबी पर आएगा सख्त कानून, सीएम मान का बड़ा ऐलान।

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Punjab to Introduce Strict Law Against Sacrilege, Says CM Mann)पंजाब सरकार ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले मामलों पर सख्त रुख अपनाते हुए पवित्र ग्रंथों की बेअदबी से जुड़े अपराधों पर कठोर सजा सुनिश्चित करने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने घोषणा की है कि राज्य सरकार जल्द ही एक ठोस और प्रभावी कानून लेकर आएगी, जो इस तरह की घटनाओं में शामिल दोषियों को उदाहरणात्मक सजा देगा।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी आवास पर अधिकारियों और ‘सर्ब धर्म बेअदबी रोको कानून मोर्चा’ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि पंजाब की भूमि महान गुरुओं, संतों और पैगंबरों की है, जिन्होंने पूरी दुनिया को प्रेम, सहिष्णुता और भाईचारे का संदेश दिया है। ऐसे पवित्र मूल्यों की रक्षा करना सरकार की प्राथमिकता है।

Video देखें: बस के टायर स्प्रिंग टूटे,पलट गई बस, DJ टीम के साथ हुआ हादसा।

मान ने कहा कि यह कानून जल्द से जल्द तैयार किया जाएगा और इसके लिए सभी धार्मिक संगठनों व समुदायों से विचार-विमर्श कर सुझाव लिए जाएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि बेअदबी की घटनाओं में चाहे जो भी व्यक्ति शामिल हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा और उसे कड़ी सजा दी जाएगी।

Video देखें: महिला ने रेलगाड़ी की पटरी पर दौड़ाई कार।

मुख्यमंत्री ने बताया कि मौजूदा भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) में धार्मिक स्थलों को लेकर तो प्रावधान हैं, लेकिन पवित्र ग्रंथों की बेअदबी पर कोई स्पष्ट कानून नहीं है। चूंकि यह विषय समवर्ती सूची में आता है, इसलिए राज्य सरकार को ऐसा कानून बनाने का अधिकार है और इस दिशा में कानूनी सलाह लेकर मसौदा तैयार किया जाएगा।

Video देखें: लो जी फ़र्टिलाइज़र कंपनी की रेवन्यू विभाग के रिकॉर्ड से गायब हो गई 15 एकड़ व 45 करोड़ की जमीन।