चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Golden Chance for Students: 3rd International Punjabi Language Olympiad Open Until Oct 31)पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने तीसरा अंतरराष्ट्रीय पंजाबी भाषा ओलंपियाड आयोजित किया है, जिसका उद्देश्य देश-विदेश में बसे पंजाबी समुदाय को उनकी समृद्ध विरासत और भाषा से जोड़ना है। पंजाब सरकार की पहल के तहत यह ओलंपियाड पंजाबी भाषा, संस्कृति और शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित किया जा रहा है।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
डा. अमरनाथ सिंह, आई.ए.एस. (सेवानिवृत्त) और अध्यक्ष पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बताया कि 15 अगस्त से विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया था और इसे भरपूर उत्साह मिल रहा है। विद्यार्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन का अंतिम मौका 31 अक्टूबर, 2025 तक है।
Video देखें: SSP गुलनीत खुराना की टीम ने पकड़ ली 191 अवैध शराब की पेटियां।
इस ओलंपियाड में इस बार खास बात यह है कि विजेता विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार के साथ सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा, उनके स्कूलों और शिक्षकों को भी विशेष सम्मान दिया जाएगा, जिन्होंने अधिकतम रजिस्ट्रेशन करवाया।
रजिस्ट्रेशन फीस में भी बदलाव किया गया है। प्राथमिक वर्ग (8–12 वर्ष) के लिए फीस 50 रुपये, मिडल (12–14 वर्ष) और सेकेंडरी वर्ग (14–16 वर्ष) के लिए 100 रुपये, जबकि एन.आर.आई. विद्यार्थियों के लिए 800 रुपये निर्धारित की गई है।
Video देखें: चंडीगढ़ और पंजाब पुलिस का आमना-सामना — एक गिरफ्तारी पर छिड़ा बड़ा विवाद!
पिछले वर्षों के मुकाबले इस बार प्रश्न केवल तैयार सामग्री तक सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि उम्र अनुसार सिलेबस से भी सवाल शामिल किए गए हैं। साथ ही, परीक्षा अब ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आयोजित की जाएगी, जिससे विद्यार्थियों को ज्यादा सुविधा और विकल्प मिलेंगे।
इस ओलंपियाड के माध्यम से पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड न केवल विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारना चाहता है, बल्कि पंजाबी भाषा और संस्कृति को भी वैश्विक स्तर पर प्रोत्साहित करने का प्रयास कर रहा है।