चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Two Punjab Soldiers Martyred in J&K Ahead of Raksha Bandhan)जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन के दौरान पंजाब के दो जवान शहीद हो गए। अखल जंगल में चल रही इस मुठभेड़ में फतेहगढ़ साहिब के गांव बदीणपुर के 26 वर्षीय सिपाही हरमिंदर सिंह और खन्ना के गांव मानूपुर के 28 वर्षीय लांस नायक प्रीतपाल सिंह ने देश के लिए अपनी जान न्यौछावर कर दी। राखी से ठीक पहले आई इस खबर ने दोनों परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
प्रीतपाल सिंह की शादी को मात्र चार महीने ही हुए थे। राखी के त्योहार की खुशियां मना रहे परिवार के आंगन में अचानक शहादत की खबर पहुंची, जिसने माहौल गमगीन कर दिया। हरमिंदर सिंह की मां और बहनें उनकी सुरक्षित वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रही थीं, लेकिन उन्हें उनके वीरगति को प्राप्त होने की खबर मिली।
Video देखें: पलटियां खा कर नाले में जा गिरी कार
यह ऑपरेशन 1 अगस्त से स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ द्वारा संयुक्त रूप से चलाया जा रहा है। सेना का कहना है कि जब तक आतंकवादियों का पूरी तरह सफाया नहीं हो जाता, यह अभियान जारी रहेगा। जंगल में अभी भी कुछ आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका है और दोनों ओर से गोलीबारी हो रही है।
शहीद हवलदार हरमिंदर सिंह की परिवार से आखिरी बातचीत वीडियो कॉल पर हुई थी। उन्होंने बताया था कि वे और उनके चार साथी पिछले पांच दिनों से आतंकवादियों से घिरे हुए हैं। आज सेना ने उनके शहादत की सूचना दी।
Video देखें: नतमस्तक हुए हरजोत सिंह बैंस,धार्मिक सजा भुगतने श्री आनंदपुर साहिब पहुंचे
परिवार ने केंद्र और राज्य सरकार से मांग की है कि सेना को पूरी छूट दी जाए ताकि आतंकियों का पूरी तरह सफाया किया जा सके। साथ ही उन्होंने नाराजगी जताई कि हमारे जांबाज साथियों को आतंक के चंगुल से सुरक्षित बाहर नहीं निकाला जा सका।
ये दोनों शहादतें देश की रक्षा के लिए दी गई अदम्य वीरता और बलिदान का उदाहरण हैं, जिन्होंने राखी के पर्व पर पूरे पंजाब को शोक में डुबो दिया।