नंगल। राजवीर दीक्षित
(Not a Drop of Punjab’s Water Will Be Given Away: AAP Leaders)पंजाब सरकार ने जल अधिकारों को लेकर अपना रुख और सख्त कर लिया है। डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण रोड़ी और कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने नंगल डैम का दौरा कर स्पष्ट किया कि पंजाब की जीवनरेखा – पानी – किसी भी हाल में दूसरे राज्यों को नहीं दी जाएगी।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
मंत्रियों ने आरोप लगाया कि केंद्र और भाजपा शासित राज्य पंजाब की पीठ में छुरा घोंप रहे हैं। हरियाणा को 8500 क्यूसेक अतिरिक्त पानी देने का निर्णय “गैरकानूनी और पंजाब विरोधी” करार देते हुए खारिज कर दिया गया है। हरजोत बैंस ने इसे पंजाब के अस्तित्व की लड़ाई बताया और कहा कि नंगल डैम की चाबियां अब राज्य सरकार ने अपने हाथ में ले ली हैं।
Video देखें: BBMB : समय सीमा समाप्त डॉ संजीव गौतम का नही दे पाए जवाब,उठाना पड़ा मलबा।
नेताओं ने कहा कि जहां एक ओर पंजाब के किसान जल संकट से जूझ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर डैम से सटी हजारों गांव अब भी पानी की सुविधा से वंचित हैं। सरकार ने 10,000 गांवों में सिंचाई के लिए पाइपलाइन परियोजनाएं शुरू करने की बात कही है।
Video देखें: BJP की मंडल प्रधानगी को लेकर क्यो हुए भाजपा वर्कर आमने सामने।
नंगल को पर्यटन केंद्र बनाने की योजना, स्थानीय बुनियादी सुविधाओं की बहाली और नगर परिषद पर भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर भी कड़े बयान सामने आए। अगामी परिषद चुनावों में आम आदमी पार्टी ने ईमानदार और जनहितैषी चेहरों को सामने लाने का ऐलान किया है।
पानी की राजनीति ने अब पंजाब में नया मोड़ ले लिया है – और इसका असर आने वाले चुनावी माहौल पर भी पड़ेगा।