चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित
(Deported Punjabi Youth Caught in Drug Trade)कमिश्नरेट पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 2.25 किलो हेरोइन, 1 लाख रुपये की ड्रग मनी और एक पिस्तौल बरामद की गई। मुख्य आरोपी करणवीर सिंह अमेरिका से डिपोर्ट होने के बाद इस धंधे में जुड़ गया था। फ्रांस से संचालित इस गिरोह के तार पाकिस्तान से जुड़े थे, जहां से ड्रोन के जरिए नशे और हथियारों की सप्लाई होती थी।