चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(“BDPO and Staff Absent, Notice Issued”)गुरदासपुर में प्रशासनिक लापरवाही पर कड़ा रुख अपनाते हुए अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (जनरल) डॉ. हरजिंदर सिंह बेदी ने ब्लॉक विकास एवं पंचायत अधिकारी (बीडीपीओ) दफ्तर की अचानक चेकिंग की। सुबह 9:10 बजे हुई इस जांच में बीडीपीओ समेत पूरा स्टाफ गैरहाजिर पाया गया, सिर्फ एक मनरेगा वर्कर मौजूद था। इस पर सभी गैरहाजिर अधिकारियों और कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
डॉ. बेदी ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों के तहत सरकारी दफ्तरों में समय पर हाजिरी सुनिश्चित करने के लिए यह विशेष चेकिंग अभियान शुरू किया गया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समय पर कार्यालय पहुंचे और आम जनता, विशेषकर बुजुर्गों व महिलाओं के कार्यों को प्राथमिकता दें। यदि अनुपस्थित कर्मचारियों का जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन की इस सख्ती से सरकारी कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। आगे भी ऐसे औचक निरीक्षण जारी रहेंगे ताकि सरकारी दफ्तरों में अनुशासन बना रहे और जनता को सुचारू सेवाएं मिल सकें।