‘ILLEGAL WEAPON’ फेम मशहूर पंजाबी गायक गैरी संधू पर आस्ट्रेलिया में हमला!

जालंधर । राजवीर दीक्षित

(Punjabi Singer Gary Sandhu Attacked During Live Show in Australia) पंजाब के जालंधर से संबंध रखने वाले पंजाबी सिंगर गैरी संधू पर आस्ट्रेलिया में एक शो के दौरान विवाद के बाद हमला किया गया।

संधू के शो में आए एक फैन ने उन्हें मारने की कोशिश की। आरोपी ने स्टेज पर चढ़ कर सिंगर गैरी संधू का गला पकड़ लिया। जिसे सिक्योरिटी गार्ड व पुलिस ने काबू करके स्टेज से नीचे उतारा

आरोपी व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में से लिया। गैरी संधू इन दिनों अपने आस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। रविवार को वे लाइव शो कर रहे थे।

➡️ शहर का बड़ा शोरूम धु-धु कर हुआ स्वाहा, लाखों रुपए का समान जलकर हुआ खाक, देखें Live तस्वीरें।

यहां बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो रखे थे। गैरी संधू आस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में शो कर रहे थे और इस दौरान उन पर यह हमला हो गया। कुछ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स द्वारा साझा किए गए वीडियो में यह माजरा स्पष्ट दिखाई देता है।

न्यू साउथ वेल्स पुलिस कार्यक्रम में मौजूद थी और उसने संदिग्ध क तुरंत पकड़ लिया। हालांकि कलाकार व उनकी टीम की तरफ से घटनाक्रम को लेकर कोई प्रतिक्रिया जताई नहीं गई है।

बता दें कि पंजाबी गायक गैरी संधू कई सुपर हिट गाने कर चुके हैं। वह मूल रूप से जालंधर के गांव रुडक़ा कलां के रहने वाले हैं। फिलहाल वह यूके में रहते हैं। उनके इंस्टाग्राम पर करीब 53 लाख से अधिक फालोअर्स हैं। जिनके कई गानों को 15 करोड़ से ज्यादा फैंस ने पसंद किया है।