किसानों का बड़ा ऐलान! ‘दिल्ली कूच’ करेंगे इस दिन, किसान नेता डल्लेवाल 26 से भूख हड़ताल पर

चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित

(Kisan Leaders Announce Hunger Strike as Farmers Prepare for Another Push to Delhi) चंडीगढ़ में आज हुई किसानों की मीटिंग में एक बार फिर दिल्ली कूच करने का फैसला लिया गया है।किसान आंदोलन एक बार फिर तेज हो सकता है। किसानों ने ऐलान कर दिया है कि वह दोबारा दिल्ली की ओर कूच करेंगे।

शंभु बार्डर पर पिछले कई महीनों से डटे किसान वहां से दिल्ली की ओर आगे बढ़ेंगे। इसके पीछे उन्होंने सरकार से नाराजगी जाहिर की है। इसके साथ ही किसान नेता जगजीत सिंह डलेवाल द्वारा आमरण अनशन भी शुरु करने की घोषणा की गई है।

ऐसे में किसानों का यह निर्णय एक बार फिर केंद्र सरकार के लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है। साथ ही दिल्ली से हरियाणा, पंजाब की ओर जाने वाले आम लोगों के लिए भी परेशानी हो सकती है।

➡️ शहर का बड़ा शोरूम धु-धु कर हुआ स्वाहा, लाखों रुपए का समान जलकर हुआ खाक, देखें Live तस्वीरें।

आज हुई बैठक में किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि 6 दिसंबर को किसान दिल्ली के लिए कूच करेंगे। शंभू बार्डर से ही दिल्ली की ओर कदम बढ़ाएंगे।

पंधेर का कहना है कि 9 महीने से वे चुप बैठे हैं। लेकिन तत्कालीन सरकारों की ओर से उनकी उपेक्षा की जा रही है।

➡️ Video देखें: दिन दहाड़े चुरा ले गए लाखों रुपए के गहने, हजारो की नगदी। पूरा मोहल्ला है हैरान।

इस कारण उन्हें यह निर्णय लेने के लिए मजबूर होना पड़ा है। उन्होंने कहा कि उनके साथ कोई ट्रैक्टर-ट्राली नहीं होगी। वे समूह में जाएंगे।  पंधेर ने सरकार से मांग की कि उन्हें भी प्रदर्शन के लिए जगह मुहैया करवाई जाए।

किसान नेता डल्लेवाल 26 नवंबर से भूख हड़ताल पर

सरकार से अपनी मांगें पूरी करवाने को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल 26 नवंबर से भूख हड़ताल पर बैठने वाले हैं।

किसान मजदूर मोर्चा (भारत) और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) के नेताओं ने किसान भवन चंडीगढ़ में कहा था कि सरकार किसानों के मुद्दों को लेकर गंभीर नहीं है।

इसके कारण किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल खनौरी सीमा मोर्चे पर आमरण अनशन पर बैठेंगे और अंतिम सांस तक अनशन जारी रखेंगे।

डल्लेवाल ने कहा था कि उनकी कई मांगें, जिनमें न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी और खाद व फसल खरीद में पारदर्शिता शामिल है, अभी तक पूरी नहीं हुई हैं।

मोर्चे के नेताओं ने कहा था कि यदि अनशन के दौरान डल्लेवाल की जान जाती है, तो इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार जिम्मेदार होगी। साथ ही अन्य किसान नेता इस आंदोलन को जारी रखने के लिए अनशन का नेतृत्व करेंगे।