चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित
(Government Approves Trial Against Controversial Guru Ram Rahim Ahead of Elections) पंजाब की मान सरकार ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह राम रहीम पर बेअदबी से जुड़े तीन मामलों में केस चलाने की मंजूरी दे दी है। यह फैसला उपचुनाव से पहले आया है और इससे राजनीतिक माहौल में हलचल मच गई है।
जानकारी के अनुसार, अब फरीदकोट की अदालत में राम रहीम के खिलाफ ट्रायल शुरू होगा। यदि भविष्य में आवश्यकता पड़ी, तो उनसे पूछताछ भी की जा सकती है। धारा 295ए के तहत मुकदमा चलाने के लिए सरकार से मंजूरी लेना आवश्यक था, और अब रोहतक की सुनारिया जेल में बंद राम रहीम को पंजाब लाने का रास्ता साफ हो गया है।
➡️ Video देखें: नंगल पहुंचे मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस व सांसद मालविंदर सिंह कंग ने किया स्वागत।
राम रहीम पर जुलाई 2015 में बुर्ज जवाहर सिंह वाला में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की पवित्र बीड़ चोरी होने, उसके बाद कुछ दिनों के भीतर श्री गुरु ग्रंथ साहिब के अंग फाड़कर गलियों में फेंकने और अक्टूबर 2015 में बहिबल कलां में श्री गुरु ग्रंथ साहिब के अंग फाड़े जाने के बाद बरगाड़ी में प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने के मुकदमे चलेंगे।
➡️ Video देखें: नंगल में सियासत गर्म, कर्मचारी सड़को पर CM के आगमन से पहले सुरक्षा एजेंसियां सतर्क।
सुप्रीम कोर्ट ने तीन दिन पहले सिरसा डेरा प्रमुख के खिलाफ केस चलाने की अनुमति दी थी। लगभग ढाई वर्ष पहले पुलिस ने सिरसा डेरा प्रमुख के खिलाफ केस दर्ज करने की अनुमति मांगी थी, लेकिन हाई कोर्ट ने इन तीनों मामलों पर रोक लगा दी थी।
मुख्यमंत्री भगवंत मान, जो राज्य के गृहमंत्री भी हैं, ने यह निर्णय उस समय लिया है जब सुप्रीम कोर्ट ने केस चलाने की अनुमति दी है। यह कदम पंजाब की राजनीति में एक नया मोड़ ला सकता है और आगामी उपचुनावों पर इसका गहरा प्रभाव पड़ सकता है।