पंजाब में डीसी ऑफिस कर्मचारी 3 दिन की हड़ताल पर, कामकाज ठप, 17 जनवरी तक रहेगा असर

चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित

(Punjab’s DC Office Workers Declare Three-Day Strike) पंजाब में डीसी ऑफिस कर्मचारी तीन दिन की हड़ताल पर जाने की घोषणा कर चुके हैं, जिससे सरकारी कामकाज बुधवार से 17 जनवरी तक प्रभावित रहेगा। कर्मचारी यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष तेजिंदर सिंह नंगल ने बताया कि सरकार ने उनकी मांगों को लगातार नजरअंदाज किया है, जिसके चलते यह हड़ताल जरूरी हो गई।

प्रमुख मांगें:

वरिष्ठ सहायक पद पर पदोन्नति के लिए कोटा बढ़ाकर 100% करने की मांग।

एसडीएम कार्यालयों में अधीक्षक ग्रेड-2 का पद वरिष्ठ सहायकों से पदोन्नत करने का प्रावधान।

डीसी और एसडीएम कार्यालयों में नए पद सृजित किए जाने की मांग।

कर्मचारियों को 5% प्रशासनिक भत्ता देने की मांग।

➡️ अपराधियो के निशाने पर शहीद विकास बग्गा का परिवार। जाने अब क्या हुआ

आम लोगों पर पड़ेगा असर
इस हड़ताल से डीसी ऑफिस, एसडीएम कार्यालय, तहसील और उप-तहसील कार्यालयों में कामकाज रुक जाएगा, जिससे आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

संघर्ष का नया दौर 18 जनवरी से संभव
यूनियन ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानीं, तो 18 जनवरी को संघर्ष को और तेज करते हुए नई रणनीति की घोषणा की जाएगी।

एक जत्थेबंदी ने वापस लिया बंद
हड़ताल के बीच एक जत्थेबंदी ने अपनी हड़ताल वापस ले ली है। यह फैसला सोमवार को कैबिनेट मंत्री के साथ हुई बातचीत के बाद लिया गया। लेकिन मुख्य यूनियन अब भी अपनी मांगों पर अडिग है।

सरकार और कर्मचारियों के बीच गतिरोध जारी
सरकार और कर्मचारी यूनियन के बीच बातचीत का कोई ठोस नतीजा न निकलने के कारण हालात और बिगड़ सकते हैं। इस हड़ताल से सरकारी कामकाज की गति पर गहरा प्रभाव पड़ने की संभावना है।