दलबदली कानून के तहत बंगा विधायक सुखविंदर सुखी को नोटिस जारी

चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित

(AAP’s Sukhwinder Singh Faces Speaker’s Notice Amid Defection Controversy) बंगा से आम आदमी पार्टी के विधायक डॉ. सुखविंदर सिंह सुखी को स्पीकर ने दलबदली कानून के तहत नोटिस जारी किया है।

विधायक सुखविंदर सुखी को 11 फरवरी को सुबह 11 बजे स्पीकर के सामने पेश होना होगा और विधायक को दूसरी बार लिखित जवाब देने को कहा गया है। विधायक सुखी अकाली दल की टिकट पर बंगा से जीते थे और बाद में आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।