चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित
(Punjab Government Restructures Doctor Promotions) पंजाब के डॉक्टरों को अब 5 साल बाद पदोन्नति मिलेगी। पंजाब सरकार ने राज्य के अस्पतालों में काम कर रहे डॉक्टरों के लिए न केवल एश्योर्ड करियर प्रमोशन स्कीम (एसीपी) बहाल की है, बल्कि उनकी पदोन्नति का समय भी बदल दिया है।
बेशक पुरानी एसीपी योजना के तहत वेतन में बढ़ोतरी की गई है, लेकिन पदोन्नति का समय 4, 9 और 14 साल के अनुभव से बदलकर 5, 10 और 15 साल कर दिया गया है। राज्य के वित्त विभाग ने पंजाब के उन मेडिकल अफसरों को एसीपी देने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, जो 17 जुलाई 2020 से पहले पंजाब स्वास्थ्य विभाग में नियुक्त हुए हैं और जिन्हें पंजाब सिविल सर्विस रूल्स 2021 के तहत वेतन मिलता है। एसीपी डॉक्टरों को 1 जनवरी 2025 से बहाली दी जाएगी।
➡️ शिवालिक पहाड़ियों पर कीमती खेर की तस्करी ने तोड़ा रिकॉर्ड। विभाग ने नूरपुरबेदी ब्लॉक के अधिकारी से करवाई जांच,मांगी रिपोर्ट।
पंजाब वित्त विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक राज्य के अस्पतालों में मेडिकल अफसर के तौर पर काम करने वालों को अपने करियर में 3 बार पदोन्नति मिलेगी। स्वास्थ्य विभाग में नियुक्ति के समय 56,100 रुपये वेतन पाने वाले डॉक्टरों को 5 साल की सेवा के बाद 67,400 रुपये की पदोन्नति मिलेगी। पंजाब के अस्पतालों में 10 साल काम करने के बाद डॉक्टरों को 83,600 रुपये वेतन मिलेगा। 15 साल बाद डॉक्टरों की पदोन्नति पर सरकार 1,22,800 रुपये वेतन देगी।
➡️ शहर के प्रमुख कारोबारी के यहां हुई चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात।
2021 में रोक दी गई थी पदोन्नति
पंजाब में डॉक्टरों की पदोन्नति वर्ष 2021 में रोक दी गई थी। अब ए.सी.पी. योजना बहाल होने के बाद पंजाब के डॉक्टरों का वेतन हरियाणा के डॉक्टरों को मिलने वाले वेतन के बराबर हो गया है। पहले हरियाणा के डॉक्टरों को पंजाब के डॉक्टरों से ज्यादा वेतन मिल रहा था, जिस कारण डॉक्टर पंजाब स्वास्थ्य विभाग में शामिल होना पसंद नहीं करते थे।
हाल ही में पंजाब सरकार ने 304 मेडिकल अफसरों की नियमित नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की थी, लेकिन इनमें से 30 फीसदी ने नियमित पदों पर नियुक्ति नहीं ली, क्योंकि पंजाब के डॉक्टरों को न केवल अन्य राज्यों के मुकाबले कम वेतन मिल रहा था, बल्कि उनकी करियर प्रमोशन स्कीम भी रुकी हुई थी।