चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित
( Punjab’s New IT Policy Set to Create 55,000 Jobs) पंजाब की नई आईटी (सूचना प्रौद्योगिकी) नीति जल्द ही लागू होगी। पंजाब विजन-2047 के दौरान उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद ने कहा कि पंजाब सरकार राज्य के उद्योगों के विकास के लिए पूरी गंभीरता और प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि उद्योग अनुकूल नीतियों के चलते पंजाब का औद्योगिक क्षेत्र जल्द ही दो-चार गुना बढ़ेगा।
उन्होंने कहा कि पंजाब की नई आईटी नीति को जल्द ही लागू करने की योजना है, जिसके तहत मोहाली उत्तर भारत का नया आईटी हब बनकर उभरेगा। इस नीति के लागू होने के बाद करीब 55 हजार आईटी पेशेवरों को नौकरी के अवसर मिलेंगे।
➡️ Video देखें: बस हादसे में 2 सगे भाइयों की मौत। Video देखने के लिए इस Line को क्लिक करें
सौंद ने कहा कि हाल ही में कई आईटी कंपनियों के प्रतिनिधियों और टीमों ने उनसे मुलाकात की है और उनके द्वारा पंजाब, खासकर मोहाली में कंपनियां स्थापित करने में रुचि दिखाई है।
सौंद ने कहा कि पहले चरण में पंजाब को राष्ट्रीय औद्योगिक मानचित्र पर अग्रणी बनाने के लिए पांच शहरों के फोकल प्वाइंट को रोल मॉडल के तौर पर विकसित करने का भी प्रस्ताव है।