जालंधर । राजवीर दीक्षित
(Punjab’s Rail Disruption: 22 Trains Canceled for Three Months) पंजाब में करीब 22 रेलगाड़ियों को तीन महीने तक रद्द किया गया है। यह ट्रेनें दिसंबर से लेकर फरवरी माह तक रद्द की गई हैं।
रद्द की गई ट्रेन जम्मू, पंजाब, हिमाचल, चंडीगढ़, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के लिए चलती हैं। दिसंबर में छुट्टियों पर जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
सभी ट्रेन राज्यों में अप डाउन के लिए बनाई गई थी। किन्हीं कारणों से इन्हें रद्द किया गया है।
वेटिंग लिस्ट बढ़ी
रेलवे विभाग सर्दी और कोहरे के मद्देनजर उत्तर रेलवे ने विभिन्न रूट पर अप-डाउन की करीब 22 यात्री ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की है। बता दें कि आने वाले समय में राज्य में कोहरा बढ़ जाएगा, जिसके चलते ये फैसला लिया गया है।
➡️ महिंद्रा Thar Roxx श्री आनंदपुर साहिब में लांच। Video देखने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
क्योंकि उक्त रूट पर कई ट्रेनों के लेट होने की संभावना रहेगी। यात्रियों ने अपने टिकट पहले ही बुक करवानी शुरू कर दी है, इससे वेटिंग लिस्ट अभी से ही आसमान छू रही है।
➡️ तस्करों के निशाने पर नंगल के जंगल, लाखों रुपए की कीमती “खैर” हुई गायब। Video देखने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
इन ट्रेनों को किया गया रद्द
चंडीगढ़ अमृतसर सुपर फास्ट (12241) दिसंबर से 28 फरवरी, अमृतसर चंडीगढ़ सुपर फास्ट (12242) 2 दिसंबर से 3 मार्च, कालका से श्री माता वैष्णो देवी कटरा (14503) 3 दिसंबर से 28 फरवरी, श्री माता वैष्णो देवी कटरा से कालका एक्सप्रेस (14504), 4 दिसंबर से 1 मार्च, अमृतसर से नंगल डैम (14505) 1 दिसंबर से 28 फरवरी, नंगल डैम से अमृतसर एक्सप्रेस (14506) 2 दिसंबर से 1 मार्च, ऋषिकेश से जम्मू तवी (14605) 2 दिसंबर से 24 फरवरी, जम्मू तवी से ऋषिकेश एक्सप्रेस ( 14606) 1 दिसंबर से 23 फरवरी, लाल कुआं और अमृतसर एक्सप्रेस (14615) 7 दिसंबर से 22 फरवरी, लाल कुआं से अमृतसर एक्सप्रेस (14616) 7 दिसंबर से 22 फरवरी, पूर्णिया कोर्ट से अमृतसर एक्सप्रेस (14617) 3 दिसंबर से 2 मार्च, पूर्णिया कोर्ट जनसेवा एक्सप्रेस (14618) 1 दिसंबर से 28 फरवरी, चंडीगढ़ फिरोजपुर एक्सप्रेस, (14629) 2 दिसंबर से 1 मार्च, चंडीगढ़ सतलुज एक्सप्रेस (14630) 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द रहेगी।