मई महीना डेरा ब्यास में होगा कुछ खास,बेसब्री से है सबको इंतजार– जानिए पूरी खबर

जालंधर । राजवीर दीक्षित
(Radha Soami Beas: Special Satsangs in May, Railways to Run Extra Trains)डेरा राधा स्वामी ब्यास की संगत के लिए यह एक बड़ी खबर है। आगामी मई महीने में होने वाले भंडारे के अवसर पर पूज्य बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों जी के सत्संग का आयोजन 4, 11 और 18 मई (सभी रविवार) को ब्यास में किया जाएगा। संगत इस शुभ अवसर का बेसब्री से इंतजार कर रही है।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

30 अप्रैल को हुए हालिया सत्संग में देशभर से लाखों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और “धुन सुन कर मन समझाई” जैसे आध्यात्मिक शब्दों पर बाबा जी की व्याख्या से प्रेरणा ली। हज़ूर जसदीप सिंह गिल भी मंच पर उपस्थित रहे।

Video देखें: शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस के विधानसभा में बड़ी साजिश का खुलासा।

मार्च के अंतिम भंडारे में 10 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे, जिससे पंडाल और पार्किंग दोनों सीमित हो गए। पहली बार कार पार्किंग पूरी तरह भर गई, और सेवकों ने अस्थायी पंडाल व पार्किंग की व्यवस्था कर अद्भुत सेवा भावना का परिचय दिया। 10,000 से अधिक सेवकों ने ट्रैफिक, लंगर, सफाई और अन्य सेवाओं में अनुशासन और निष्ठा के साथ योगदान दिया।

Video देखे: मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा AAP का हिस्सा होना ‘पंथ’ से दूरी नही हो सकता।

रेलवे विभाग ने भी संगत की सुविधा को देखते हुए विशेष ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है।
ट्रेन संख्या 04451: 1 और 15 मई को शाम 7:40 बजे हज़रत निज़ामुद्दीन से रवाना होगी, जो नई दिल्ली, अंबाला, लुधियाना होते हुए ब्यास पहुंचेगी।
वापसी में 04452: 4 और 18 मई को रात 8:35 बजे ब्यास से चलकर अगली सुबह 4 बजे निज़ामुद्दीन पहुंचेगी।

Video देखें: लोकेशन-व्यूज-लाइक्स और आखरी Reel..

04565: 2, 9 और 16 मई को रात 8:50 बजे सहारनपुर से रवाना होगी और सुबह 2:15 बजे ब्यास पहुंचेगी।
04566: 4, 11 और 18 मई को दोपहर 3 बजे ब्यास से रवाना होकर रात 8:20 बजे सहारनपुर पहुंचेगी।

Video देखे: मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा AAP का हिस्सा होना ‘पंथ’ से दूरी नही हो सकता।

ये ट्रेनें यमुनानगर-जगाधरी, अंबाला कैंट, लुधियाना व जालंधर सिटी जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेंगी।
श्रद्धालुओं के लिए यह एक आध्यात्मिक और सुविधाजनक अनुभव बनने जा रहा है, जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं।