जालंधर । राजवीर दीक्षित
(Special Train for Radha Soami Beas Devotees Announced) ब्यास जाने वाली संगत के लिए बड़ी राहत की खबर है। डेरा राधा स्वामी ब्यास में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर रेलवे ने स्पेशल ट्रेन सेवा शुरू करने का ऐलान किया है। फिरोजपुर रेलवे डिवीजन के सीनियर कमर्शियल मैनेजर परमदीप सिंह सैनी ने गुरुवार को जानकारी दी कि रेलवे 16 मार्च, 23 मार्च और 30 मार्च 2025 को ब्यास और जालंधर सिटी के बीच अनारक्षित स्पेशल ट्रेन (04610) का संचालन करेगा।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
यात्रा का समय और रूट:
यह ट्रेन ब्यास से दोपहर 12:50 बजे रवाना होगी और 1:35 बजे जालंधर सिटी पहुंचेगी।
रास्ते में ट्रेन ढिलवां, हमीरा, करतारपुर और सूरानस्सी रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी।
रेलवे के इस फैसले से डेरा राधा स्वामी ब्यास जाने वाली संगत को बड़ी राहत मिलेगी और उनके सफर को अधिक सुविधाजनक बनाया जा सकेगा। श्रद्धालुओं के बढ़ते आवागमन को देखते हुए रेलवे का यह कदम स्वागत योग्य है।