अदालत में राहुल गांधी का बयान, मेरी जान को खतरा नाथूराम गोडसे के वंशजों से।

नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(Rahul Gandhi seeks protection in Savarkar defamation case)पुणे एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में सावरकर मानहानि केस की सुनवाई के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें नाथूराम गोडसे के वंशजों से जान का खतरा है। उन्होंने अदालत से प्रिवेंटिव प्रोटेक्शन देने की अपील की, ताकि केस की निष्पक्ष सुनवाई और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। कोर्ट ने अगली सुनवाई 10 सितंबर तय की है।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

राहुल ने कहा कि महात्मा गांधी की हत्या एक सोची-समझी साजिश थी और पारिवारिक इतिहास को देखते हुए उन्हें नुकसान या गलत तरीके से फंसाए जाने का खतरा है। उन्होंने हालिया राजनीतिक बयानों, जैसे “वोट चोर कुर्सी छोड़” के नारे और चुनावी गड़बड़ियों के दस्तावेज पेश करने का भी उल्लेख किया, जिससे विरोधियों की नाराजगी बढ़ी।

Video देखें: हाईटेंशन करंट की चपेट में आया युवक,ईलाज के लिए चंडीगढ़ भेजा गया।

मार्च 2023 में लंदन में राहुल ने दावा किया था कि सावरकर ने एक मुस्लिम व्यक्ति की पिटाई का ज़िक्र अपनी किताब में किया था। इस पर सावरकर के पोते सत्यकी सावरकर ने मानहानि केस दर्ज कराया। 2022 में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भी राहुल ने सावरकर को अंग्रेजों का “नौकर” और “पेंशनभोगी” कहा था।

Video देखें: नतमस्तक हुए हरजोत सिंह बैंस,धार्मिक सजा भुगतने श्री आनंदपुर साहिब पहुंचे

26 अप्रैल 2024 को सुप्रीम कोर्ट ने स्वतंत्रता सेनानियों के खिलाफ गैर-जिम्मेदाराना टिप्पणी न करने की चेतावनी देते हुए राहुल को फटकार लगाई थी। लखनऊ के अधिवक्ता नृपेंद्र पांडे ने भी 2023 में इसी तरह का मानहानि केस दर्ज कराया था, आरोप लगाते हुए कि राहुल का बयान समाज में नफरत और अशांति फैलाने वाला है।