श्री कीरतपुर साहिब। राजवीर दीक्षित
(Rajvir Jawanda’s ashes immersed at Sri Kiratpur Sahib)पंजाबी संगीत जगत के प्रसिद्ध गायक राजवीर जवंदा को उनके चाहने वालों ने आज अंतिम विदाई दी। उनके निधन के बाद परिवार द्वारा उनकी अस्थियों का श्री कीरतपुर साहिब स्थित गुरुद्वारा पातालपुरी साहिब के निकट बने सतलुज नदी के घाट पर जल प्रवाह किया गया। इस मौके पर वातावरण पूरी तरह भावुक हो उठा।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
अस्थि विसर्जन से पूर्व परिवार की ओर से अर्दास की गई। मां, पत्नी, पुत्री, पुत्र और अन्य परिजनों ने राजवीर की अस्थियों को सीने से लगाकर आंसू भरी आंखों से सतलुज के बहते जल में प्रवाहित किया। इस दौरान उनके करीबी रिश्तेदार, मित्र, प्रशंसक और कई संगीत प्रेमी मौजूद रहे।
Video देखें: उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री देर रात पहुंचे बिलासपुर (बरठी) बताया कुल 15 लोगो की मौ+त हुई है।
कार्यक्रम में पंजाबी संगीत उद्योग के कई कलाकारों, सामाजिक हस्तियों, और राजनीतिक नेताओं ने भी उपस्थिति दर्ज कराई। पूर्व सांसद प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा, एसजीपीसी सदस्य भाई अमरजीत सिंह चावला, हकीम मनिंदर पाल सिंह मीनास, डीएसपी अजे सिंह, भुपिंदर सिंह बजरूर, और कुलदीप सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग श्रद्धांजलि देने पहुंचे।
राजवीर जवंदा की अस्थि विसर्जन के इस मौके ने सभी को भावुक कर दिया, जहां हर किसी की आंखें नम थीं और दिलों में बस एक ही भावना थी — उनके मधुर गीतों और विनम्र स्वभाव की अमिट याद।