नई दिल्ली । राजवीर दीक्षित
(RBI Announces Major Overhaul in Check Clearance, Reduces Time to Hours) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने चेक क्लियरेंस को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। आरबीआई ने मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक में घोषणा की कि अब चेक क्लियरेंस की प्रक्रिया को दिनों से घटाकर कुछ ही घंटों में कर दिया जाएगा।
नई चेक क्लियरेंस प्रणाली
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि चेक अब कुछ ही घंटों में स्कैन, प्रजेंट और क्लीयर किया जाएगा। मौजूदा सीटीएस व्यवस्था में ‘बैच’ में प्रसंस्करण की जगह कारोबारी समय में निरंतर आधार पर समाशोधन की व्यवस्था की जाएगी। इससे चेक का समाशोधन कुछ घंटों में हो जाएगा, जबकि अभी इसमें दो दिन तक का समय लगता है।
ग्राहकों को मिलेगा लाभ
इस नई व्यवस्था से चेक जमा करने से लेकर राशि प्राप्त करने में लगने वाला समय अब काफी कम हो जाएगा। इससे ग्राहकों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध होंगी और निपटान जोखिम भी कम होगा।
विस्तृत दिशानिर्देश जल्द
आरबीआई के अनुसार, इस संबंध में विस्तृत दिशानिर्देश जल्दी ही जारी किए जाएंगे। इससे न सिर्फ चेक क्लियरेंस की प्रक्रिया तेज होगी, बल्कि ग्राहकों को अधिक सुविधा भी मिलेगी।
मुख्य बिंदु
तेजी से चेक क्लियरेंस: चेक अब कुछ ही घंटों में क्लीयर होंगे।
बेहतर सेवाएं: ग्राहकों को मिलेगा तेज और सुरक्षित समाशोधन।
विस्तृत दिशानिर्देश: जल्द जारी होंगे नए दिशानिर्देश।
RBI के इस नए कदम से चेक क्लियरेंस की प्रक्रिया में क्रांतिकारी बदलाव आएगा, जिससे आम जनता को काफी लाभ होगा।