चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित
(Recruitment for these posts in Punjab, apply soon, recruitment for a total of 322 posts) पंजाब लोक सेवा आयोग (PPSC) ने पंजाब PCSC परीक्षा 2025 की आधिकारिक नोटिफिकेश जारी कर दी है। ऐसे में योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
पदों का विवरण
पंजाब राज्य सिविल सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2025 की यह परीक्षा पुलिस डिप्टी कमिश्नर (डी.एस.पी.), तहसीलदार, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति अधिकारी सहित अन्य अधिकारी स्तर की सरकारी नौकरियों के लिए है।
➡️ खूंखार तेंदुआ जंगल से नंगल के रिहाशी इलाके में पहुंचा, कुत्तों के साथ जोरदार टकराव, CCTV में कैद हुई घटना, देखें।
पंजाब सिविल सर्विस (कार्यकारी शाखा)- 46 पद
डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (डीएसपी) – 17 पद
तहसीलदार- 27 पद
आबकारी एवं कराधान अधिकारी (ईटीओ) – 121 पद
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति अधिकारी- 13 पद
ब्लॉक विकास एवं पंचायत अधिकारी- 49 पद
सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समितियां- 21 पद
श्रम-सह-परामर्श अधिकारी- 3 पद
रोजगार सृजन, कौशल विकास एवं प्रशिक्षण अधिकारी – 12 पद
डिप्टी सुपरिटेंडेंट जेल ग्रेड 2/जिला प्रोबेशन अधिकारी- 13 पद
कुल 322 पदों पर भर्ती की जाएगी।