नई दिल्ली । राजवीर दीक्षित
(Will Sachin Tendulkar be the next BCCI President? Little Master responds)पूर्व भारतीय कप्तान सचिन तेंदुलकर ने गुरुवार को यह अटकलें खारिज कर दीं कि वे अगले BCCI अध्यक्ष बनने की दौड़ में हैं। उनकी मैनेजमेंट फर्म ने सभी ऐसी चर्चाओं को “बेमानी” बताया। फर्म ने बयान जारी कर कहा, “कुछ रिपोर्ट्स और अफवाहें चल रही हैं कि श्री सचिन तेंदुलकर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अध्यक्ष पद के लिए नामित किया जा रहा है। हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि ऐसा कोई विकास नहीं हुआ है। सभी से आग्रह है कि इन निराधार अटकलों पर ध्यान न दें।”
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड 28 सितंबर को अपनी वार्षिक आम सभा में चुनाव कराएगा। रोजर बिन्नी अक्टूबर 2022 में अध्यक्ष बने थे और BCCI संविधान के अनुसार इस पद की आयु सीमा 70 वर्ष है। उसी बैठक में BCCI के लोकपाल और नैतिकता अधिकारी के साथ-साथ ICC प्रतिनिधि की नियुक्ति भी होगी।