चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(SBI Clerk Absconds with Crores in Major Bank Fraud)पंजाब के फरीदकोट जिले के सादिक कस्बे में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की शाखा में करोड़ों की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बैंक में कार्यरत क्लर्क अमित ढींगरा खाताधारकों की एफडी, क्रेडिट लिमिट, म्युचुअल फंड और बचत खातों से करोड़ों रुपये निकालकर फरार हो गया। इस धोखाधड़ी के खुलासे के बाद बुधवार सुबह बैंक में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में ग्राहक बैंक पहुंच गए।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
मंगलवार को कुछ ग्राहकों ने अपने खातों में गड़बड़ी महसूस की और जब उन्होंने बैंक अधिकारियों से संपर्क किया, तो जांच के दौरान खुलासा हुआ कि दो खातों से क्रमशः ₹4.70 लाख और ₹4.85 लाख गायब हैं। इसके बाद अन्य खातों की भी पड़ताल की गई, तो कई मामलों में ठगी की पुष्टि हुई।
Video: पालमपुर से दिल्ली जा रही वॉल्वो नंगल के निकट टकराई,ड्राइवर गंभीर।
ग्राहकों ने बैंक के बाहर धरना दिया और रोते-बिलखते हुए अपनी जीवनभर की कमाई लौटाने की मांग की। एक महिला ग्राहक परमजीत कौर ने बताया कि उसकी ₹22 लाख की एफडी बिना सूचना रद्द कर दी गई और ₹5 लाख की लिमिट से ढाई लाख रुपये निकाल लिए गए। वहीं, संदीप सिंह की चारों एफडी तोड़ दी गईं और नामित व्यक्ति का नाम बदल दिया गया। जसविंदर सिंह ने बताया कि उनके परिवार के साथ कुल ₹56 लाख की धोखाधड़ी हुई है।
Video: पंजाब में खुलेआम घूम रहे अपराधियो पर हाईकोर्ट ने तलब कर लिया एसएसपी को।
बुधवार तक की जांच में करीब ₹5 करोड़ की ठगी सामने आ चुकी है और पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बैंक अधिकारियों का कहना है कि किसी भी ग्राहक को नुकसान नहीं होने दिया जाएगा और सभी को पैसा वापस लौटाया जाएगा।