SBI में निकली भर्तियां! जल्दी करें आवेदन…

नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(SBI SCO Recruitment: Apply Before Jan 10)देश के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका एक बार फिर सामने आया है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) भर्ती 2025-26 के तहत आवेदन की तारीख बढ़ाकर उम्मीदवारों को बड़ी राहत दी है। जो अभ्यर्थी किसी कारणवश पहले आवेदन नहीं कर पाए थे, अब वे SBI करियर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

दरअसल, आवेदन की अंतिम तिथि के नजदीक भारी ट्रैफिक के कारण कई उम्मीदवारों को फॉर्म भरने और आवेदन शुल्क जमा करने में तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसे देखते हुए SBI ने अभ्यर्थियों के हित में आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 10 जनवरी 2026 कर दिया है। पहले यह तिथि 23 दिसंबर 2025 निर्धारित थी। इस फैसले से हजारों उम्मीदवारों को दोबारा मौका मिला है।

Video देखें: BBMB इंफोर्समेंट विभाग का बड़ा ‘एक्शन’,बाजारों में हड़कम्प,नाजायज कब्जो को हटाने पहुंची टीम ने दिए दो टूक आदेश !

इस भर्ती अभियान के तहत कुल 996 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इनमें वीपी हेल्थ (SRM) के 506 पद, एवीपी वेल्थ (RM) के 206 पद और कस्टमर रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव के 284 पद शामिल हैं। बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने की चाह रखने वाले अनुभवी उम्मीदवारों के लिए यह भर्ती बेहद खास मानी जा रही है।

Video देखें: “जिनके अपने घर शीशे के हो वह दूसरों के घरों पर पत्थर नही मारते”, सुने एक ऐसी खबर जिसके बाद आपके भी शरीर के रेंगटे खड़े हो जाएंगे।

शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री के साथ-साथ संबंधित क्षेत्र में कम से कम 6 वर्ष का अनुभव होना अनिवार्य है। चयन प्रक्रिया और अन्य शर्तों की पूरी जानकारी SBI द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में दी गई है।
इच्छुक उम्मीदवार समय रहते आवेदन करें और अंतिम तारीख का इंतजार न करें। अधिक जानकारी के लिए SBI की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन जरूर देखें।

Video देखें: पंजाब-नगर कौंसिल चुनाव-सरकार की हालत खराब,कांग्रेस का विश्वास डगमगाया,भाजपा में नेतृत्व की कमी,खास खबर।