चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(SC Commission Orders Arrest of Raja Warring Within 8 Days)पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और लुधियाना से सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पंजाब SC कमीशन ने उन्हें 8 दिन के भीतर गिरफ्तार करने के आदेश जारी किए हैं। दरअसल, वड़िंग पर पूर्व गृह मंत्री बूटा सिंह के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी करने का आरोप है। इस मामले में कपूरथला पुलिस ने 4 नवंबर को FIR दर्ज की थी।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
मामले की सुनवाई के दौरान SC कमीशन के चेयरमैन जसबीर सिंह गढ़ी ने DSP हरगुरदेव सिंह को चंडीगढ़ तलब कर कड़ी फटकार लगाई। गढ़ी ने सवाल किया कि वड़िंग खुलेआम तरनतारन और नवांशहर में घूम रहे हैं, फिर भी गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई? उन्होंने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा, “ये कोई रॉबिन हुड नहीं है जो मिल नहीं रहा। खरगोश मैदान में है और शिकारी ने अपने कुत्तों की चेन पकड़ रखी है।”
Video देखें: हथियारों के साथ नशा व ड्रग मनी भी आई काबू। रुपनगर की नंगल पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी।
DSP ने जवाब दिया कि वड़िंग की वीडियो की फोरेंसिक जांच करवाई जा रही है, जिसमें 8 से 10 दिन लगेंगे। हालांकि, गढ़ी ने साफ निर्देश दिए कि 20 नवंबर तक हर हाल में कार्रवाई होनी चाहिए।
गौरतलब है कि राजा वड़िंग ने चुनाव प्रचार के दौरान बूटा सिंह पर कथित रूप से रंगभेदात्मक टिप्पणी की थी। इस पर बूटा सिंह के बेटे सरबजोत सिंह सिद्धू ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके तहत वड़िंग पर BNS की धारा 353, 196 और SC/ST एक्ट की धाराएं 3(1)(u), 3(1)(v) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

















