Breaking: 26 फरवरी तक रहेगा स्कूलों पर ताला,बच्चो की मौज।

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित

(Schools Closed Till Feb 26 Due to Mahakumbh Crowd) महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रयागराज जिला प्रशासन ने कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों की छुट्टियां 26 फरवरी तक बढ़ा दी हैं। अब ये कक्षाएं ऑनलाइन मोड में संचालित होंगी, जबकि शिक्षक स्कूल में उपस्थित रहकर प्रशासनिक कार्य करेंगे। इससे पहले, 20 फरवरी तक स्कूल बंद रखने का आदेश दिया गया था।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

महाकुंभ मेले के समापन में अब केवल कुछ दिन शेष हैं, लेकिन भीड़ लगातार बढ़ रही है। संगम क्षेत्र में 8-10 किलोमीटर लंबी कतारें देखी गईं, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। प्रशासन ने शहर के बाहरी इलाकों में वाहनों की एंट्री रोकने, सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और सफाई व अन्य सुविधाओं के लिए अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती जैसे कदम उठाए हैं। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन आवश्यक इंतजाम करने में जुटा हुआ है।