शहीदी जोड़ मेले के चलते लगातार तीन छुट्टियां, स्कूल रहेंगे बंद

रूपनगर । राजवीर दीक्षित

(A Weekend of Remembrance: Schools in Chamkaur Sahib to Close for Shahidi Jod Mela) जिला प्रशासन ने सालाना शहीदी जोड़ मेले के दौरान श्री चमकौर साहिब के शहरी क्षेत्र में स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया है। यह छुट्टी 20 तथा 21 दिसंबर को लागू होगी। यह फैसला उप मंडल मैजिस्ट्रेट श्री चमकौर साहिब की सिफारिश पर किया गया है।

मैजिस्ट्रेट ने बताया कि सलाना शहीदी जोड़ मेले के दौरान गुरुद्वारा साहिब में भारी भीड़ होती है तथा विद्यार्थियों को स्कूल पहुंचने में मुश्किलें आती हैं। वर्णनीय है कि 20 तारीख को शुक्रवार तथा 21 को शनिवार है जबकि 22 तारीख को रविवार की साप्ताहिक छुट्टी है।

➡️ Video: सरकारी अस्पताल की डॉक्टर ने भेजा प्राइवेट अस्पताल, नंगल की महिला की ऊना में मौत। इस Line को क्लिक करें

लिहाजा, इन स्कूलों में 20, 21 व 22 तारीख की छुट्टी रहेगी। इस छुट्टी के आदेश सभी सरकारी, अर्ध सरकारी व प्राइवेट स्कूलों पर लागू होंगे।