शिफ्टों के अनुसार खुलेंगे स्कूल, शिक्षा विभाग ने लिया बड़ा फैसला।

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Schools to Reopen in Shift System Amid Cold Wave)कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए एक बड़ा और अहम फैसला लिया है। मौसम की गंभीर स्थिति को देखते हुए यूटी स्कूल शिक्षा विभाग ने सरकारी और निजी दोनों तरह के स्कूलों को 19 जनवरी से दोबारा खोलने की अनुमति दी है, लेकिन इसके साथ ही स्कूलों के समय में अस्थायी बदलाव किया गया है। यह नया समय-सारिणी 23 जनवरी तक प्रभावी रहेगी।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

शिक्षा विभाग के अनुसार, बदलते मौसम और सुबह के समय कम दृश्यता को ध्यान में रखते हुए स्कूलों को शिफ्ट सिस्टम के तहत संचालित किया जाएगा। सिंगल शिफ्ट में चलने वाले स्कूलों के लिए विद्यार्थियों का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक निर्धारित किया गया है, जबकि स्कूल स्टाफ सुबह 8:45 बजे से दोपहर 2:45 बजे तक उपस्थित रहेगा। इससे बच्चों को अत्यधिक ठंड और कोहरे के दौरान यात्रा से होने वाली परेशानी से राहत मिलेगी।

Video देखें: BBMB इंफोर्समेंट विभाग का बड़ा ‘एक्शन’,बाजारों में हड़कम्प,नाजायज कब्जो को हटाने पहुंची टीम ने दिए दो टूक आदेश !

वहीं, डबल शिफ्ट में संचालित स्कूलों में सुबह की शिफ्ट (छठी कक्षा और उससे ऊपर की कक्षाओं) का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 1:45 बजे तक रखा गया है। इन स्कूलों में भी स्टाफ का समय सुबह 8:45 बजे से दोपहर 2:45 बजे तक रहेगा। शिक्षा विभाग का मानना है कि इस व्यवस्था से शैक्षणिक गतिविधियां भी सुचारू रूप से चलती रहेंगी और विद्यार्थियों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा।

Video देखें: “जिनके अपने घर शीशे के हो वह दूसरों के घरों पर पत्थर नही मारते”, सुने एक ऐसी खबर जिसके बाद आपके भी शरीर के रेंगटे खड़े हो जाएंगे।

इस फैसले को अभिभावकों और शिक्षकों द्वारा सकारात्मक रूप से लिया जा रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि मौजूदा मौसम परिस्थितियों में यह कदम पूरी तरह व्यावहारिक और छात्र हित में है। आने वाले दिनों में मौसम की स्थिति के आधार पर आगे भी आवश्यक निर्णय लिए जा सकते हैं।

Video देखें: पंजाब-नगर कौंसिल चुनाव-सरकार की हालत खराब,कांग्रेस का विश्वास डगमगाया,भाजपा में नेतृत्व की कमी,खास खबर।